छतरपुर। हर साल की भांति खजुराहो के सभी सामाजिक संगठनों ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रेम सागर तालाब के घाटों पर फैली गंदगी को साफ किया और तालाब के अंदर फैली प्लास्टिक (पॉलीथिन) को बाहर निकाला. साथ ही डांस फेस्टिवल ग्राउंड के सामने की बधान पर वृक्षारोपण किया.
सुबह 7 बजे से सबसे पहले मंत्रोच्चारण के साथ पृथ्वी पूजन का कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद के पुरोहित पंडित विजय नारायण तिवारी द्वारा सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विदेशी पर्यटक इवेन जोल्वा ने खजुराहो के स्वयं सेवकों के साथ श्रम दान और वृक्षरोपण किया.
उन्होंने खजुराहो को इको विलेज की थीम पर काम करने के लिये अपने सुझाव दिए. कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता पंडित सुधीर शर्मा ने खजुराहो के सभी चंदेलकालीन तालाबों में और इनके चारों तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटाने का संकल्प लिया और खजुराहो को पॉलीथिन मुक्त कराने के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सहयोग मांगा. भाजपा नेता पंडित सुधीर शर्मा ने बताया कि, पर्यावरण वर्कशॉप नौ दिवसीय कार्यशाला के रूप में चलेगा, जिसमें वृक्षारोपण, सफाई अभियान, जलश्रोतों की सफाई और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन जागरूकता और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.