ETV Bharat / state

खजुराहो में पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन, फ्रांस की एलेना की पेंटिंग अर्द्धनारीश्वर सोशल मीडिया पर कर रही ट्रेंड - छतरपुर न्यूज

छतरपुर में लॉकडाउन के चलते कई विदेशी सैलानी फंसे हुए हैं. फ्रांस की एलेना दद्दाजी कल्चर सेंटर में पेंटिंग बनाकर समय का सही उपयोग कर रही हैं, साथ ही बच्चों को भी पेंटिंग सिखा रही हैं. एलेना ने शिव-पार्वती की अर्धनारेश्वर की पेंटिंग बनाई है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.

Workshop organized
कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : May 26, 2020, 12:38 AM IST

छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो भारतीय कला और मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां पर समय-समय पर कई तरह के फेस्टिवल का आयोजन होता रहता है. चंदेल वंश की राजधानी रही खजुराहो में मध्यकाल के हिंदू, जैन और बौद्ध मंदिर बने हुए हैं. दद्दाजी कल्चरल सेंटर के जरिए कुछ सैलानी, बच्चों को पेंटिंग्स सिखाकर अपने समय का उपयोग कर रहे हैं.

कार्यशाला का आयोजन

खजुराहो पेंटिंग का रंग फ्रांस के संग

दरअसल खजुराहो में दद्दाजी कल्चरल सेंटर के जरिए सैलानी अपने समय का उपयोग कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते फंसी, फ्रांस की डॉ. एलीना दद्दाजी कल्चर सेंटर में रोज पेंटिंग बनाती हैं और बच्चों को भी सिखाती हैं. एलिना ने बताया कि पेंटिंग करना उन्हें अच्छा लगता है. वे अर्धनारेश्वर की पेंटिंग्स बना रही हैं. उन्होंने कहा कि वे भारत की संस्कृति, धर्म और देवी-देवताओं के बारे में बखूबी जानती हैं, वे बच्चों को भी पेंटिंग बनाने के लिए प्रेरित करती हैं.

Made a painting of Ardhanarishwar
अर्द्धनारीश्वर की पेंटिंग बनाई
Elena of France made a painting
फांस की एलेना ने बनाई पेंटिंग

बता दें कि सेंटर के सुधीर शर्मा का कहना कि दद्दाजी की मौत के बाद उनकी आत्मा की शान्ति के लिए नौ दिन की पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में शिव-पार्वती और राधाकृष्ण की पेंटिंग बनाई जा रही है, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ विदेशी कलाकार भी अपनी कला के हुनर का प्रर्दशन कर रहे हैं. फ्रांस के तुलूस शहर की कलाकार डॉ. एलेना लेजल ने अर्धनारेश्वर की पेंटिंग बनाई, जो सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है. पेंटिंग को देखने के लिए कला प्रेमियों का तांता लगा हुआ है.

छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो भारतीय कला और मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां पर समय-समय पर कई तरह के फेस्टिवल का आयोजन होता रहता है. चंदेल वंश की राजधानी रही खजुराहो में मध्यकाल के हिंदू, जैन और बौद्ध मंदिर बने हुए हैं. दद्दाजी कल्चरल सेंटर के जरिए कुछ सैलानी, बच्चों को पेंटिंग्स सिखाकर अपने समय का उपयोग कर रहे हैं.

कार्यशाला का आयोजन

खजुराहो पेंटिंग का रंग फ्रांस के संग

दरअसल खजुराहो में दद्दाजी कल्चरल सेंटर के जरिए सैलानी अपने समय का उपयोग कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते फंसी, फ्रांस की डॉ. एलीना दद्दाजी कल्चर सेंटर में रोज पेंटिंग बनाती हैं और बच्चों को भी सिखाती हैं. एलिना ने बताया कि पेंटिंग करना उन्हें अच्छा लगता है. वे अर्धनारेश्वर की पेंटिंग्स बना रही हैं. उन्होंने कहा कि वे भारत की संस्कृति, धर्म और देवी-देवताओं के बारे में बखूबी जानती हैं, वे बच्चों को भी पेंटिंग बनाने के लिए प्रेरित करती हैं.

Made a painting of Ardhanarishwar
अर्द्धनारीश्वर की पेंटिंग बनाई
Elena of France made a painting
फांस की एलेना ने बनाई पेंटिंग

बता दें कि सेंटर के सुधीर शर्मा का कहना कि दद्दाजी की मौत के बाद उनकी आत्मा की शान्ति के लिए नौ दिन की पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में शिव-पार्वती और राधाकृष्ण की पेंटिंग बनाई जा रही है, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ विदेशी कलाकार भी अपनी कला के हुनर का प्रर्दशन कर रहे हैं. फ्रांस के तुलूस शहर की कलाकार डॉ. एलेना लेजल ने अर्धनारेश्वर की पेंटिंग बनाई, जो सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है. पेंटिंग को देखने के लिए कला प्रेमियों का तांता लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.