छतरपुर। जिले के एक निजी स्कूल में पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी तिलक सिंह, डीआईजी अनिल माहेश्वरी, ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा और आरआई योगेंद्र सिंह मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में एसपी तिलक सिंह ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. साथ ही उन्हें अच्छे-बुरे दोस्तों को कैसे पहचाना जाए, इसके बारे में बी बताया गया. एसपी कीरत सिंह ने भी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बातों को अपने पेरेंट्स के साथ शेयर करने की नसीहत दी. डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने कहा कि बच्चों को करियर के संबंध में जानकारी दी गई. उन्हें रोड सेफ्टी के बारे में बताया गया. आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के बारे में जानकारी दी. साथ ही पढ़ने के लिए मोटिवेट किया गया.
इस संवाद में कुछ बच्चों ने पुलिस अफसर बनने की इच्छा जाहिर की. ये कार्यक्रम लगभग 1 घंटे तक चला. संवाद कार्यक्रम के मौके पर बच्चों ने पुलिस अधिकारियों के कार्य करने के बारे में जानकारी ली. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को अपने हाथ से बनी पेंटिंग भी उपहार के रूप में दी.