छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव में नेशनल हाइवे पर सोमवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें आमने-सामने दो कारें टकरा गई. जिससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे में व्यापारी की मौत
जानकारी के अनुसार नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया में एनएच 75 यह भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें हरपालपुर के पास एक गांव से शादी की रस्में करके लौट रहे एक परिवार की कार छतरपुर से झांसी की तरफ जा रहे एक गुटखा व्यापारी की कार से टकरा गई. जिससे गुटखा व्यापारी दिलीप गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि शादी की रस्म करके लौट रहे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
एक बच्ची की हालत गंभीर
वहीं एक 13 वर्षीय बच्ची की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया है. अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है, जबकि नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.