ETV Bharat / state

छतरपुर में सर्पदंश से युवक की मौत, झाड़फूंक के चक्कर में उलझे रहे परिजन - बिजावर

छतरपुर के भारतपुरा गांव में अंधविश्वास के चलते एक युवक को समय पर इलाज नहीं मिल पाया. सर्पदंश के बाद परिजन युवक को लेकर झाड़फूंक के लिए दौड़ते रहे. हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर के पास लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

crowd at hospital
अस्पताल के बाहर भीड़
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 6:37 PM IST

छतरपुर। बिजावर के भारतपुरा गांव में एक 18 साल के युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. सांप काटने के बाद लोग पीड़ित को लेकर परिजन झाड़-फूंक करवाने के लिए कई जगह घूमते रहे. आखिर में पीड़ित को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना ग्राम भारतपुरा की है, जहां रात तीन बजे अपने ही घर पर जमीन पर साे रहे युवक काे सांप ने डस लिया था, लेकिन अंधविश्वास के चलते परिजन युवक काे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक करवाते रहे. जिससे युवक के शरीर में जहर फैल गया. सुधार ना हाेता देख युवक काे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया. अगर सही वक्त पर इलाज मिल जाता तो युवक की जान बच सकती थी.

घटना की जानकारी लगते ही रेंजर एके तिवारी ने वनरक्षक को भारतपुरा भेजा. जहां सपेरे ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. ग्रामीण ईलाकाें में लाेग अब भी झाड़फूंक के चक्कर में उलझे हैं. इस क्षेत्र में ऐसे मामलाें में जागरूकता की कमी साफताैर पर देखी जा रही है. जिससे झाड़फूंक के चक्कर में आकर लोगों ने काफी समय बर्बाद किया और एक युवक की जान चली गई.

छतरपुर। बिजावर के भारतपुरा गांव में एक 18 साल के युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. सांप काटने के बाद लोग पीड़ित को लेकर परिजन झाड़-फूंक करवाने के लिए कई जगह घूमते रहे. आखिर में पीड़ित को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना ग्राम भारतपुरा की है, जहां रात तीन बजे अपने ही घर पर जमीन पर साे रहे युवक काे सांप ने डस लिया था, लेकिन अंधविश्वास के चलते परिजन युवक काे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक करवाते रहे. जिससे युवक के शरीर में जहर फैल गया. सुधार ना हाेता देख युवक काे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया. अगर सही वक्त पर इलाज मिल जाता तो युवक की जान बच सकती थी.

घटना की जानकारी लगते ही रेंजर एके तिवारी ने वनरक्षक को भारतपुरा भेजा. जहां सपेरे ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. ग्रामीण ईलाकाें में लाेग अब भी झाड़फूंक के चक्कर में उलझे हैं. इस क्षेत्र में ऐसे मामलाें में जागरूकता की कमी साफताैर पर देखी जा रही है. जिससे झाड़फूंक के चक्कर में आकर लोगों ने काफी समय बर्बाद किया और एक युवक की जान चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.