छतरपुर। कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. देशभर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के बाद भी बिजावर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसपर गंभीरता दिखाते हुए बिजावर के विधायक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं.
कोरोना से बचने के तमाम प्रयास
जिन घरों को शहर में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, उन घरों की थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी स्वयं मॉनिटरिंग कर रही हैं. पुलिसबल के साथ, TI पॉजिटिव मरीज सहित परिजन को समझाइश भी दे रही है. मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों से अपील की जा रही है. गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण भी दर्ज हो रहा है. इसके अलावा बिजावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश बब्लू शुक्ला भी समय-समय पर सड़कों पर उतरकर लोगों से गाइडलाइन पालन की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एसडीएम राहुल सिलाड़िया भी मोर्चा संभाले हुए हैं.
फ्लैग मार्च के जरिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की आपील
जिले में कोरोना की स्थिति
एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने बताया कि, 'अब तक क्षेत्र में कुल 160 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. जिनमे 99 पॉजिटिव मरीज बिजावर नगर में और 61 कोरोना संक्रमित मरीज ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए हैं. प्रशासन लगातार महामारी से निपटने की कोशिश में लगा हुआ है'.