छतरपुर। बड़ामलहरा के कुटोरा हार में एक नील गाय कुएं में गिर गई. लगभग 30 फीट गहरे कुएं में गिरे नीलगाय को ग्रामीणों ने बाहर निकालने का प्रयास करने किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में वन विभाग को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया.
ग्रामीण हरिराम अहिरबार ने बताया है कि आज सुबह करीब 10 बजे स्वारा गांव की एक वृद्ध महिला अपनी भैसों को देखने के लिए कुटोरा हार की ओर गई जहां पर एक कुआं से आवाज आ रही थी. वृद्ध महिला ने कुएं के पास जाकर देखा तो वहां पर एक नील गाय दिखाई दी, जिस पर उसने तत्काल गांव वालों को सूचना दी.
खबर लिखे जाने तक, वनरक्षक डीएस व्यास ने बताया है कि रेस्क्यू जारी किया था, लेकिन नील गाय को बाहर निकालने में बड़ी समस्या आ रही है. जिस कारण वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. बड़ामलहरा वन रेंज से टीम आने के बाद नीलगाय को जल्द ही सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.