भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी एनजीओ संचालन का काम करता था. उसने युवाओं को नौकरी दिलाने और काम सिखाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.
आरोपी कोरोना के चलते लोगों के काम करने और लोगों को काम सिखाने के नाम पर पैसे ले लेता था और उन्हें अलग तरह के काम सिखाने की बात करता था. उसने नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था. बालाघाट से कई लोगों को उसने इस तरह से संपर्क कर भोपाल ऑफिस 50-50 हजार रुपए लेकर बुलाया था. उन्हें अलग-अलग तरह के काम सिखाने की बात कही थी और कहा था कि वह काम सिखाने के बाद उन्हें नौकरी दिलवाएगा.
जब लोगों को शक हुआ तो पूरा मामला कमला नगर पुलिस को बताया. पुलिस ने जांच की तो पूरी तरह से मामले को फर्जी पाया गया. भिंड निवासी एनजीओ संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. आरोपी से पूछताछ जारी हैय पुलिस आरोपी के रिकॉर्ड खंगाल रही है.