छतरपुर। छतरपुर के बिजावर बस स्टैंड पर एक भ्रूण लावारिस हालत में पड़ा मिला है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर भ्रूण को स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. डॉक्टर मनाेज पाल के अनुसार भ्रूण दाे से तीन माह का है.
क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला सुबह सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी के साथ नगर भ्रमण पर थे, तभी उन्हें भ्रूण के लावारिस हालत में पड़े होने की जानकारी लाेगाें ने दी. विधायक राजेश शुक्ला ने तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय काे दी. पुलिस विभाग माैके पर पहुंचा और माैका मुआयना कर भ्रूण काे स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है पता लगाया जा रहा है कि इस तरह बस स्टैंड पर पुलिस चाैकी के सामने नवजात शिशु काे फेंकने वाला काैन है. जिसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है.