छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र निवासी एक नवविवाहिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उसकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है. युवक पीड़िता पर पति को तलाक देने का दबाव बना रहा है. ऐसा नहीं करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, लेकिन आरोपी ने उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने पर अमादा है.
युवक पीड़िता के फोटोज और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है. पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है. साथ ही ये भी बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की है, एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है. अगर पीड़िता थाने पहुंचती है और एफआईआर कराती है तो आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ये भी सामने आया है कि पीड़िता जब थाने पहुंची थी तो पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी, जिसके बाद ही वो एसपी से मदद की गुहार लगाई है.