छतरपुर। महाराजपुर तहसील में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को महाराजपुर तहसील क्षेत्र में 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.महाराजपुर तहसील क्षेत्र के शहरी इलाके में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 1 मरीज टटम गांव का है. प्रशासन ने आनन-फानन में पहुंचकर तुरंत कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड छतरपुर भेजा है. जबकि इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
![New corona positive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:26:03:1596214563_mp-chr-03-corona-positive-dry-mpc10028_31072020220438_3107f_1596213278_119.jpg)
नए कोरोना पॉजिटिवों की सूचना पर महाराजपुर तहसीलदार आनंद कुमार जैन सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा और इलाके को सेनिटाइज किया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सभी को जरूरी हिदायतें दी गईं हैं.
इस मौके पर तहसीलदार आनंद कुमार जैन, नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आलोक चौरसिया, सदर पटवारी श्याम सुंदर सोनकिया सहित नगर पालिका का प्रशासनिक अमला मौजूद रहा हैं.