ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश का चना समर्थन मूल्य पर बेचने की कोशिश एसडीएम ने की नाकाम, 4 ट्रैक्टर- ट्राली जब्त

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:28 AM IST

छतरपुर में मुखबिर की सूचना पर नौगांव एसडीएम ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे चने से लदे चार ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्राली को गढ़ीमलहरा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.

Naugaon SDM seized 4 tractors loaded with illegal gram coming from uttarpradesh in chhatarpur
अवैध चने से भरे चार ट्रैक्टर जब्त

छतरपुर। नौगांव अनुभाग के नवागत एसडीएम विनय द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे चना से भरे 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं. एसडीएम ने छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 86 पर ऊजरा गांव के पास चने से लदे ट्रैक्टरों को रोककर जब पूछताछ की, संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो सभी ट्रैक्टरों को जब्त करके गढ़ीमलहरा थाने के सुपुर्द कर दिया. दरअसल मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर चल रही चना खरीदी का आज आखिरी दिन था. इसको लेकर माफिया सक्रिय हो गए और उत्तर प्रदेश से लाकर चना समर्थन मूल्य पर बेचना शुरू कर दिया.

Naugaon SDM seized 4 tractors loaded with illegal gram coming from uttarpradesh in chhatarpur
अवैध चने से भरे चार ट्रैक्टर जब्त

मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीएम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार आनंद कुमार जैन, नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता, पटवारी रामअवतार वर्मा, गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी अतुल दीक्षित सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.

छतरपुर। नौगांव अनुभाग के नवागत एसडीएम विनय द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे चना से भरे 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं. एसडीएम ने छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 86 पर ऊजरा गांव के पास चने से लदे ट्रैक्टरों को रोककर जब पूछताछ की, संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो सभी ट्रैक्टरों को जब्त करके गढ़ीमलहरा थाने के सुपुर्द कर दिया. दरअसल मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर चल रही चना खरीदी का आज आखिरी दिन था. इसको लेकर माफिया सक्रिय हो गए और उत्तर प्रदेश से लाकर चना समर्थन मूल्य पर बेचना शुरू कर दिया.

Naugaon SDM seized 4 tractors loaded with illegal gram coming from uttarpradesh in chhatarpur
अवैध चने से भरे चार ट्रैक्टर जब्त

मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीएम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार आनंद कुमार जैन, नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता, पटवारी रामअवतार वर्मा, गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी अतुल दीक्षित सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.