ETV Bharat / state

फिर विवादों में नौगांव मेला, नियमों के खिलाफ दिया गया झूलों की जमीन का ठेका - छतरपुर

छतरपुर के नौगांव में लगने वाले मेले में झूलों की जमीन का ठेका एक रसूखदार शख्स को देने के चलते नगर पालिका प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

naugaon-fair-in-controversies-due-to-land-contract-in-chhtarpur
फिर विवादों में घिरा नौगांव मेला
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:13 PM IST

छतरपुर। नौगांव में पिछले 66 सालों से लगने वाला मेला एक बार फिर विवादों में आ गया है. नगर पालिका ने मेले में झूलों की जमीन का ठेका एक रसूखदार को दे दिया है. जबकि पूरे मेले का संचालन नगर पालिका कर रही है. नगर पालिका के इस फैसले पर की सवाल उठ रहे हैं.

विवादों में नौगांव मेला

आरोप लग रहा है कि नगर पालिका ने बिना टेंडर निकाले एक व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए एक लाख रुपए में ठेका सौंप दिया. जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.

पार्षदों ने आरोप लगाया है कि ये ठेका संबंधित व्यक्ति को गुपचुप तरीके से दे दिया गया. वहीं नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी का कहना है कि पीएसी बैठक में प्रस्ताव पारिते होने के बाद ही ये फैसला लिया गया है. पिछले तीन सालों से यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जबकि नगरपालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे ने मामले में सीएमओ से बात करने की बात कही है.

छतरपुर। नौगांव में पिछले 66 सालों से लगने वाला मेला एक बार फिर विवादों में आ गया है. नगर पालिका ने मेले में झूलों की जमीन का ठेका एक रसूखदार को दे दिया है. जबकि पूरे मेले का संचालन नगर पालिका कर रही है. नगर पालिका के इस फैसले पर की सवाल उठ रहे हैं.

विवादों में नौगांव मेला

आरोप लग रहा है कि नगर पालिका ने बिना टेंडर निकाले एक व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए एक लाख रुपए में ठेका सौंप दिया. जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.

पार्षदों ने आरोप लगाया है कि ये ठेका संबंधित व्यक्ति को गुपचुप तरीके से दे दिया गया. वहीं नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी का कहना है कि पीएसी बैठक में प्रस्ताव पारिते होने के बाद ही ये फैसला लिया गया है. पिछले तीन सालों से यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जबकि नगरपालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे ने मामले में सीएमओ से बात करने की बात कही है.

Intro:नौगाँव नगर में पिछले 66 वर्षों से लगने वाला ऐतिहासिक मेला एक बार फिर विवादों में है मेले की जमीन की ठेकेदारी प्रथा है वो रूकने का नाम नही ले रही है इस बार फिर एक रसूखदार व्यक्ति को नौगाँव मेला में झूलों की जमीन का ठेका दे दिया है जबकि मेले की संचालन की जिम्मेदारी नगर पालिका के पास हैBody:दरअसल नौगाँव नगर पालिका ने इस बार मेला के झूलों की ठेकेदारी प्रथा के तहत ठेका दे दिया है जिसमें व्यापक भृष्टाचार की बू आ रही है नगर पालिका नौगाँव द्वारा मेले के संचालन की जिम्मेदारी स्वयं के हाथों में रखी गई जबकि मेले में लगे झूलों की जगह की जिम्मेदारी एक व्यक्ति के नाम एक लाख एक हजार की रसीद काट के उसको दे दी गई निजी हाथों में संचालन की जिम्मेदारी देना कहीं ना कहीं एक बड़े भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है नियमानुसार एक लाख से ऊपर के ठेके में टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती है जबकि यहां पर बगैर टेंडर डाले एक व्यक्ति के नाम रसीद काट दी गई इस संबंध में जब नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी से बात की गई तो उनका कहना था कि पीएसी द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था उसी के तहत उन्होंने यह काम किया है जबकि पार्षदों का कहना है कि गुपचुप तरीके से यह ठेका दिया है सफेदपोशो की सांठगांठ से नगर की धरोहर ऐतिहासिक मेला का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है
Conclusion:ठेकेदारों द्वारा मोटी रकम के एवज में झूला ठेकेदारों से पार्टनरशिप की मांग की जाती है और तानाशाही पूर्ण रवैया के चलते नगर की जनता में आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है नगर नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि वह इस संबंध में सीएमओ से बात करेंगे

बाइट-अभिलाषा शिवहरे अध्यक्ष नगर पालिका नौगाँव
बाइट-बसंत चतुर्वेदी CMO नगर पालिका नौगाँव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.