छतरपुर। नौगांव में पिछले 66 सालों से लगने वाला मेला एक बार फिर विवादों में आ गया है. नगर पालिका ने मेले में झूलों की जमीन का ठेका एक रसूखदार को दे दिया है. जबकि पूरे मेले का संचालन नगर पालिका कर रही है. नगर पालिका के इस फैसले पर की सवाल उठ रहे हैं.
आरोप लग रहा है कि नगर पालिका ने बिना टेंडर निकाले एक व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए एक लाख रुपए में ठेका सौंप दिया. जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.
पार्षदों ने आरोप लगाया है कि ये ठेका संबंधित व्यक्ति को गुपचुप तरीके से दे दिया गया. वहीं नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी का कहना है कि पीएसी बैठक में प्रस्ताव पारिते होने के बाद ही ये फैसला लिया गया है. पिछले तीन सालों से यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जबकि नगरपालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे ने मामले में सीएमओ से बात करने की बात कही है.