छतरपुर। देश में लगे लॉकडाउन में भी कुछ अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में हैं, नौगांव अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर जाने जाते हैं. आज सुबह ही एसडीएम को सूचना मिली थी कि मऊसहानिया के शनि धाम में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है, मौके पर दल बल के साथ एसडीएम विनय द्विवेदी पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर घरों के लिए रवाना किया और अधिकारियों के एक दल की ड्यूटी भी मऊसहानिया के शनि धाम मंदिर में लगा दी गई.
इस कार्रवाई के बाद नौगांव लौट रहे एसडीएम को जब मऊसहानिया के पास में सड़क पर जानलेवा गड्ढे दिखाई दिए तो, एसडीएम ने रुककर, तुरंत पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों को बुलाकर सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए और तुरंत मरम्मत का कार्य शुरु करवाया. साथ ही स्थानीय पटवारी और सरपंच को निर्देशित किया कि मऊसहानिया में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाने की कार्रवाई शुरु की जाए.
इस कार्रवाई के दौरान उनके साथ तहसीलदार नौगांव भानु प्रताप सिंह, एसडीओपी कमल कुमार जैन ,थाना प्रभारी केके खनेजा, नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा, पटवारी पंकज दुबे सहित पुलिस बल और राजस्व का अमला मौजूद रहा.