ETV Bharat / state

कोरोना काल में भी एक्शन में नौगांव एसडीएम, सड़क की मरम्मत का काम कराया शुरु - Naogaon SDM Vinay Dwivedi

छतरपुर जिले के नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर जाने जाते है उसी क्रम में आज भी उन्होंने मऊसहानिया के शनि धाम में लगी लोगों की भीड़ को समझाइश देकर हटाया और वहां की सड़क की मरम्मत का काम भी तत्काल शुरु करवाया.

Naogaon
Naogaon
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 6:16 PM IST

छतरपुर। देश में लगे लॉकडाउन में भी कुछ अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में हैं, नौगांव अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर जाने जाते हैं. आज सुबह ही एसडीएम को सूचना मिली थी कि मऊसहानिया के शनि धाम में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है, मौके पर दल बल के साथ एसडीएम विनय द्विवेदी पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर घरों के लिए रवाना किया और अधिकारियों के एक दल की ड्यूटी भी मऊसहानिया के शनि धाम मंदिर में लगा दी गई.

Naogaon
निरीक्षण करते एसडीएम
निरीक्षण करते एसडीएम

इस कार्रवाई के बाद नौगांव लौट रहे एसडीएम को जब मऊसहानिया के पास में सड़क पर जानलेवा गड्ढे दिखाई दिए तो, एसडीएम ने रुककर, तुरंत पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों को बुलाकर सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए और तुरंत मरम्मत का कार्य शुरु करवाया. साथ ही स्थानीय पटवारी और सरपंच को निर्देशित किया कि मऊसहानिया में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाने की कार्रवाई शुरु की जाए.

इस कार्रवाई के दौरान उनके साथ तहसीलदार नौगांव भानु प्रताप सिंह, एसडीओपी कमल कुमार जैन ,थाना प्रभारी केके खनेजा, नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा, पटवारी पंकज दुबे सहित पुलिस बल और राजस्व का अमला मौजूद रहा.

छतरपुर। देश में लगे लॉकडाउन में भी कुछ अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में हैं, नौगांव अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर जाने जाते हैं. आज सुबह ही एसडीएम को सूचना मिली थी कि मऊसहानिया के शनि धाम में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है, मौके पर दल बल के साथ एसडीएम विनय द्विवेदी पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर घरों के लिए रवाना किया और अधिकारियों के एक दल की ड्यूटी भी मऊसहानिया के शनि धाम मंदिर में लगा दी गई.

Naogaon
निरीक्षण करते एसडीएम
निरीक्षण करते एसडीएम

इस कार्रवाई के बाद नौगांव लौट रहे एसडीएम को जब मऊसहानिया के पास में सड़क पर जानलेवा गड्ढे दिखाई दिए तो, एसडीएम ने रुककर, तुरंत पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों को बुलाकर सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए और तुरंत मरम्मत का कार्य शुरु करवाया. साथ ही स्थानीय पटवारी और सरपंच को निर्देशित किया कि मऊसहानिया में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाने की कार्रवाई शुरु की जाए.

इस कार्रवाई के दौरान उनके साथ तहसीलदार नौगांव भानु प्रताप सिंह, एसडीओपी कमल कुमार जैन ,थाना प्रभारी केके खनेजा, नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा, पटवारी पंकज दुबे सहित पुलिस बल और राजस्व का अमला मौजूद रहा.

Last Updated : Aug 1, 2020, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.