छतरपुर। लॉकडाउन के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नौगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 पेटी देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह शराब उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश में बिकने के लिए आ रही थी. यह कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.
पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब का जखीरा मध्यप्रदेश लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस, नौगांव तहसीलदार, एसडीएम ने उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचते हुए यूपी पुलिस से मदद मांगी और सभी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने शराब के साथ जिस व्यक्ति को पकड़ा है उसका नाम रोहित यादव बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह शराब को वीरेंद्र यादव जिसके नाम ठेका है उसके यहां से लाता था और नौगांव में सनी साहू और मनोज साहू को दे देता था. घटना बीती रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.