ETV Bharat / state

फोरलेन निर्माण के विरोध में आए किसान, उचित मुआवजा न मिलने से हैं नाराज - farmers protest against construction of fourlane

नौगांव में झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर फोर लेन के निर्माण काम में किसानों के उचित और समय पर मुआवजा नहीं मिलने के चलते किसानों ने फोरलेन का काम रुकवा दिया.

Naogaon Farmers stopped construction of Fourlane due to not getting proper compensation
किसानें ने रुकवाया निर्माण काम
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:25 PM IST

छतरपुर। जिले से निकलने वाली झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर फोर लेन का निर्माण काम पीएनसी कंपनी द्वारा तेजी से किया जा रहा है, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा किसानों के मुआवजे का उचित आकलन न करने और समय पर मुआवजा वितरण न करने से किसान नाराज हो गए और उन्होंने जमीन अधिग्रहण का काम रुकवा दिया.

किसानें ने रुकवाया निर्माण काम

पहले भी किसान धरना प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक कर चुके हैं. सांसद विधायक से लेकर मंत्री तक किसानों को आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन नौगांव क्षेत्र के एसडीएम बीबी गंगेले की मनमर्जी पूर्णकार्य प्रणाली किसानों के लिए घातक साबित हो रही है.

सूत्रों के अनुसार की नेशनल हाईवे के निर्माण काम के मुआवजा वितरण में भारी धांधली की जा रही है. तहसील कार्यालय में बाकायदा दलाल सेट है वहीं जिन के द्वारा मुआवजा में परसेंटेज देने की बात तय हो रही है उनका ही ज्यादा मुआवजा डाला जा रहा है, बाकी अन्य किसानों के मुआवजा के साथ गड़बड़ की जा रही है. नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले की कार्यप्रणाली के चलते किसान पहले भी भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं

छतरपुर। जिले से निकलने वाली झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर फोर लेन का निर्माण काम पीएनसी कंपनी द्वारा तेजी से किया जा रहा है, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा किसानों के मुआवजे का उचित आकलन न करने और समय पर मुआवजा वितरण न करने से किसान नाराज हो गए और उन्होंने जमीन अधिग्रहण का काम रुकवा दिया.

किसानें ने रुकवाया निर्माण काम

पहले भी किसान धरना प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक कर चुके हैं. सांसद विधायक से लेकर मंत्री तक किसानों को आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन नौगांव क्षेत्र के एसडीएम बीबी गंगेले की मनमर्जी पूर्णकार्य प्रणाली किसानों के लिए घातक साबित हो रही है.

सूत्रों के अनुसार की नेशनल हाईवे के निर्माण काम के मुआवजा वितरण में भारी धांधली की जा रही है. तहसील कार्यालय में बाकायदा दलाल सेट है वहीं जिन के द्वारा मुआवजा में परसेंटेज देने की बात तय हो रही है उनका ही ज्यादा मुआवजा डाला जा रहा है, बाकी अन्य किसानों के मुआवजा के साथ गड़बड़ की जा रही है. नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले की कार्यप्रणाली के चलते किसान पहले भी भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं

Intro:झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे फोर लाइन निर्माण में एक बार फिर आड़े आ गए हैं किसानों की जमीन का उचित मुआवजा न मिलने से नाराज किसान फुल लाइन निर्माण कार्य की जमीन अधिग्रहण में आड़े आ गए हैं किसानों का कहना है कि उन्हें आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला हैBody:छतरपुर जिले से निकलने वाली फोर लाइन नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी द्वारा तेजी से किया जा रहा है लेकिन राजस्व विभाग द्वारा किसानों के मुआवजे का उचित आकलन न करने और समय पर मुआवजा वितरण न करने से किसान नाराज हो गए और उन्होंने जमीन अधिग्रहण का कार्य रुकवा दिया दरअसल पूर्व में भी किसान धरना प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक कर चुके हैं सांसद विधायक से लेकर मंत्री तक किसानों को आश्वासन दे चुके हैं लेकिन नौगाँव क्षेत्र के एसडीएम बीबी गंगेले की मनमर्जी पूर्ण कार्य प्रणाली किसानों के लिए घातक साबित हो रही है दरअसल सूत्रों का कहना है की नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य के मुआवजा वितरण में भारी धांधली की जा रही है तहसील कार्यालय में बाकायदा दलाल सेट है और जिन के द्वारा मुआवजा में परसेंटेज देने की बात तय हो रही है उनका ही ज्यादा मुआवजा डाला जा रहा है बाकी अन्य किसानों के साथ अन्याय पूर्ण तरीके से मुआवजा डाला जा रहा हैConclusion:एसडीएम नौगाँव बी बी गंगेले कार्यप्रणाली के चलते किसान पूर्व में भी भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं लेकिन एसडीएम नौगाँव को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और लगातार वह नौगाँव तहसील में पिछले कई वर्षों से जमे हुए हैं राज्य शासन द्वारा उनका ट्रांसफर भी किया गया लेकिन हाईकोर्ट से स्टे लेकर यहां जमे हुए

बाइट-बीबी गंगेले SDM नौगाँव
बाइट-राजू अहिरवार किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.