छतरपुर। जिले से निकलने वाली झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर फोर लेन का निर्माण काम पीएनसी कंपनी द्वारा तेजी से किया जा रहा है, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा किसानों के मुआवजे का उचित आकलन न करने और समय पर मुआवजा वितरण न करने से किसान नाराज हो गए और उन्होंने जमीन अधिग्रहण का काम रुकवा दिया.
पहले भी किसान धरना प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक कर चुके हैं. सांसद विधायक से लेकर मंत्री तक किसानों को आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन नौगांव क्षेत्र के एसडीएम बीबी गंगेले की मनमर्जी पूर्णकार्य प्रणाली किसानों के लिए घातक साबित हो रही है.
सूत्रों के अनुसार की नेशनल हाईवे के निर्माण काम के मुआवजा वितरण में भारी धांधली की जा रही है. तहसील कार्यालय में बाकायदा दलाल सेट है वहीं जिन के द्वारा मुआवजा में परसेंटेज देने की बात तय हो रही है उनका ही ज्यादा मुआवजा डाला जा रहा है, बाकी अन्य किसानों के मुआवजा के साथ गड़बड़ की जा रही है. नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले की कार्यप्रणाली के चलते किसान पहले भी भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं