ETV Bharat / state

पुरानी मान्यता! छतरपुर में टिटहरी चिड़िया के अंडों की दिशा जमीन के नीचे, 2 माह होगी झमाझम बारिश - टिटहरी के अंडों से बारिश का अनुमान

छतरपुर जिले के नौगांव शहर के रेस्ट हाउस परिसर में टिटहरी चिड़िया ने चार अंडों को दिया है, वहीं एक किसान के खेत में चिड़िया ने तीन अंडों को दिया है. अंडों में एक समानता है कि दोनों जगह दो अंडों की नोक जमीन के नीचे है, बाकी अन्य अंडों की दिशा अलग है. इसलिए लोग पुरानी मान्यता के हिसाब से दो महीने बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग भी सामान्य बारिश होने का अनुमान बता रहा है.

tithri bird laid eggs in chhatarpur
छतरपुर में टिटहरी चिड़िया ने दिए अंडे
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 10:15 AM IST

छतरपुर। दुनिया आधुनिक हो गई है. आधुनिकता के इस दौर में हर होने वाली गतिविधि का पूर्वानुमान लगा लिया जाता है. ऐसे में मौसम विभाग भी सुपर कम्प्यूटर के माध्यम से मौसम का पूर्वानुमान कर लेता है. लेकिन बुंदेलखंड के इस पिछड़े क्षेत्र में लोग आज भी पुरानी मान्यता के आधार पर चल रहे हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र के लोग आज भी अंडों को देखकर अच्छी बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं. शहर के रेस्ट हाउस में टिटहरी चिड़िया ने चार अंडों को दिया है. टिटहरी चिड़िया के चार अंडे देखकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

पुरानी मान्यता से बारिश का अनुमान: बुंदेलखंड क्षेत्र की पुरानी मान्यता ने अनुसार, टिटहरी नामक चिड़िया जितने अंडे देती है, उतने महीने बारिश होती है. टिटहरी ने चार अंडों को दिया है तो लोग चार महीने अच्छी बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं. वहीं, शहर के वीरेंद्र कॉलोनी निवासी टिंकू यादव के खेत पर चिड़िया ने तीन अंडे दिए है, ऐसे में टिंकू यादव ने बताया कि पुरानी मान्यता के अनुसार, जितने अंडे की नोक जमीन के नीचे होती है उतने महीने ही अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जाता है. वह पिछले चार पांच साल से अंडों के हिसाब से बारिश के अनुमान पर नजर रख रहे हैं और वह सही साबित भी हो रही है. हालांकि एक दो स्थानों पर चार अंडे भी मिले हैं, लेकिन सभी जगह दो अंडों की नोक जमीन के नीचे जबकि बाकी अन्य अंडों की नोक की दिशा अलग मिली है. ऐसे में दो महीने अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया जा सकता है. शिकारपुरा गांव के धर्मदास यादव के अनुसार पुराने ज़माने में इसी तरह से बारिश होने का अनुमान लगाया जाता था.

मौसम विभाग को सामान्य बारिश की उम्मीद: मौसम विभाग के मुताबिक, इस वर्ष सामान्य बारिश होगी. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के प्रेक्षक हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि ''मौसम विभाग आधुनिक हो गया है, मौसम का पूर्वानुमान भोपाल एवं दिल्ली केंद्र में लगे सुपर कम्प्यूटर से लगाया जाता है.'' हेमंत कुमार सिन्हा के अनुसार, ''बारिश का दोबारा पूर्वानुमान होता है, पहले पूर्वानुमान में इस वर्ष सामान्य बारिश का अनुमान है, जबकि दूसरा पूर्वानुमान जून के महीने में किया जाएगा. मौसम विभाग इस तरह से टिटहरी के अंडों की प्रथा पर विश्वास नहीं करता.''

Also Read: मौसम से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

4 मई तक बादलों का रहेगा डेरा: छतरपुर जिले के नौगांव क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादल और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा. शाम 4 बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला और कुछ देर तक बारिश हुई. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम फिर करवट बदल रहा है. इसके चलते बादल, आंधी, तूफान के साथ बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसका असर 30 अप्रैल तक फिर 1 से 4 मई तक देखने को मिलेगा. इस अंतराल में बादलों का दौर रहेगा, तापमान में भी उठापटक जारी रहेगी. बता दें कि मार्च व अप्रैल में पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार बना रहा. अप्रैल का महीना शायद ही कभी ऐसा बीता होगा जिसमें लोगों को तीनों मौसम देखने को न मिले हों. अप्रैल माह के शुरुआत से दूसरे सप्ताह तक तेज गर्मी रही तो वहीं तीसरे सप्ताह गर्मी के बाद मौसम बदला और बारिश के बाद तापमान लुढ़का तो अप्रैल महीने में फरवरी की गुलाबी ठंड का अहसास हो गया.

Heavy rain in Narmadapuram
नर्मदापुरम में झमाझम बारिश

नर्मदापुरम में झमाझम बारिश: शुक्रवार शाम 5:30 बजे से शहर में तेज बारिश का दौर देखने को मिल. निरंतर 3 घंटे से तेज बारिश से शहर की सड़कें पानी से जलमग्न हो गईं. वहीं कई क्षेत्र में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. अप्रैल माह के अंत में जोरदार बारिश ने जुलाई और अगस्त माह की याद दिला दी. शहर के ओवर ब्रिज पर तेज बारिश के चलते कई जगह बारिश का पानी भर गया, जिससे वाहन निकलते समय लोगों के कई वाहन भी बंद हो गए. बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है.

छतरपुर। दुनिया आधुनिक हो गई है. आधुनिकता के इस दौर में हर होने वाली गतिविधि का पूर्वानुमान लगा लिया जाता है. ऐसे में मौसम विभाग भी सुपर कम्प्यूटर के माध्यम से मौसम का पूर्वानुमान कर लेता है. लेकिन बुंदेलखंड के इस पिछड़े क्षेत्र में लोग आज भी पुरानी मान्यता के आधार पर चल रहे हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र के लोग आज भी अंडों को देखकर अच्छी बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं. शहर के रेस्ट हाउस में टिटहरी चिड़िया ने चार अंडों को दिया है. टिटहरी चिड़िया के चार अंडे देखकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

पुरानी मान्यता से बारिश का अनुमान: बुंदेलखंड क्षेत्र की पुरानी मान्यता ने अनुसार, टिटहरी नामक चिड़िया जितने अंडे देती है, उतने महीने बारिश होती है. टिटहरी ने चार अंडों को दिया है तो लोग चार महीने अच्छी बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं. वहीं, शहर के वीरेंद्र कॉलोनी निवासी टिंकू यादव के खेत पर चिड़िया ने तीन अंडे दिए है, ऐसे में टिंकू यादव ने बताया कि पुरानी मान्यता के अनुसार, जितने अंडे की नोक जमीन के नीचे होती है उतने महीने ही अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जाता है. वह पिछले चार पांच साल से अंडों के हिसाब से बारिश के अनुमान पर नजर रख रहे हैं और वह सही साबित भी हो रही है. हालांकि एक दो स्थानों पर चार अंडे भी मिले हैं, लेकिन सभी जगह दो अंडों की नोक जमीन के नीचे जबकि बाकी अन्य अंडों की नोक की दिशा अलग मिली है. ऐसे में दो महीने अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया जा सकता है. शिकारपुरा गांव के धर्मदास यादव के अनुसार पुराने ज़माने में इसी तरह से बारिश होने का अनुमान लगाया जाता था.

मौसम विभाग को सामान्य बारिश की उम्मीद: मौसम विभाग के मुताबिक, इस वर्ष सामान्य बारिश होगी. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के प्रेक्षक हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि ''मौसम विभाग आधुनिक हो गया है, मौसम का पूर्वानुमान भोपाल एवं दिल्ली केंद्र में लगे सुपर कम्प्यूटर से लगाया जाता है.'' हेमंत कुमार सिन्हा के अनुसार, ''बारिश का दोबारा पूर्वानुमान होता है, पहले पूर्वानुमान में इस वर्ष सामान्य बारिश का अनुमान है, जबकि दूसरा पूर्वानुमान जून के महीने में किया जाएगा. मौसम विभाग इस तरह से टिटहरी के अंडों की प्रथा पर विश्वास नहीं करता.''

Also Read: मौसम से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

4 मई तक बादलों का रहेगा डेरा: छतरपुर जिले के नौगांव क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादल और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा. शाम 4 बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला और कुछ देर तक बारिश हुई. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम फिर करवट बदल रहा है. इसके चलते बादल, आंधी, तूफान के साथ बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसका असर 30 अप्रैल तक फिर 1 से 4 मई तक देखने को मिलेगा. इस अंतराल में बादलों का दौर रहेगा, तापमान में भी उठापटक जारी रहेगी. बता दें कि मार्च व अप्रैल में पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार बना रहा. अप्रैल का महीना शायद ही कभी ऐसा बीता होगा जिसमें लोगों को तीनों मौसम देखने को न मिले हों. अप्रैल माह के शुरुआत से दूसरे सप्ताह तक तेज गर्मी रही तो वहीं तीसरे सप्ताह गर्मी के बाद मौसम बदला और बारिश के बाद तापमान लुढ़का तो अप्रैल महीने में फरवरी की गुलाबी ठंड का अहसास हो गया.

Heavy rain in Narmadapuram
नर्मदापुरम में झमाझम बारिश

नर्मदापुरम में झमाझम बारिश: शुक्रवार शाम 5:30 बजे से शहर में तेज बारिश का दौर देखने को मिल. निरंतर 3 घंटे से तेज बारिश से शहर की सड़कें पानी से जलमग्न हो गईं. वहीं कई क्षेत्र में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. अप्रैल माह के अंत में जोरदार बारिश ने जुलाई और अगस्त माह की याद दिला दी. शहर के ओवर ब्रिज पर तेज बारिश के चलते कई जगह बारिश का पानी भर गया, जिससे वाहन निकलते समय लोगों के कई वाहन भी बंद हो गए. बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.