छतरपुर। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी लगातार सभाएं कर रही है. शुक्रवार को बीजेपी के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सांसद राकेश सिंह ने संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.
इस दौरान सांसद राकेश सिंह ने बड़ामलहरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्यासी प्रद्युम्न सिंह लोधी के लिए वोट मांगे और कार्यकर्ताओं से उन्हें जिताने की आपील की. राकेश सिंह ने कहा है कि, बड़ामलहरा सीट इतिहास रचने वाली सीट मानी जाती है. 2003 में उमा भारती ने इस सीट से जीतकर इतिहास रचा था और कांग्रेस का तख्ता पलटा था. उनका कहना है कि, बड़ामलहरा विधानसभा सीट उमा भारती की है और उन्हीं की झोली में रहेगी. इसके साथ ही राकेश सिंह ने सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा जीत का दावा करने पर राकेश सिंह ने कहा कि, कमलनाथ कोशिश कर रहे है कि, कांग्रेस के अंदर जो बेचैनी और हताशा है, उसे वो कम कर पाएं. उनका कहना है कि, आसलियत वो जानते है कि एक भी सीट कांग्रेस जीतने वाली नहीं है, लेकिन कार्यकर्ताओं से हताशा निकालने के लिए ठीक वैसा ही झुठ बोल रहे है. जैसा सरकार बनने से पहले बोल रहे थे.
मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद राकेश सिंह के साथ प्रदेश भाजपा महामन्त्री, विधानसभा प्रभारी हरिशंकर खटीक, जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व मंत्री ललिता यादव,जिला महामंत्री जयराम चतुर्वेदी, अरविंद पटेरिया, अर्चना गुड्डू सिंह, विधायक राजेश प्रजापति सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.