छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा के निवासी मनका अहिरवार और उनकी पत्नी बिना अहिरवार अपने नाती -नातिन के साथ रहते थे. उनके पुत्र और बहू दिल्ली में मजदूरी करने गए हैं. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक बजे के आसपास घर में किसी के होने की आहट सुनाई दी तो बुजुर्ग दंपती ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी जो उसी गांव का है, जिसे बुजुर्ग दंपती ने पहचान लिया था. इस कारण आरोपी राहुल कुशवाहा पिता लीलाधर कुशवाहा ने धारदार हथियार से वार किए.
डायल 100 ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया : इसमें बुजुर्ग दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. शोरगुल सुनकर नाती- नातिन सहित आसपास के लोग जाग उठे. बुजुर्ग दंपती पर हमला कर रहे आरोपी को परिजनों ने ललकारा. जिसके बाद वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी. डायल 100 ने दोनों गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बिना अहिरवार को मृत घोषित कर दिया. जबकि मनका अहिरवार उम्र 70 वर्ष का इलाज जारी है.
Jabalpur Murder Case:शादीशुदा जिंदगी में प्रेमिका बन रही थी दरार, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
घटनास्थल पर पुलिस तैनात : घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गढ़ी मलहरा थाना पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. जिला अस्पताल पहुंचकर गढ़ी मलहरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया. सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह के अनुसार परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी राहुल पिता लीलाधर कुशवाहा निवासी कुर्राहा के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. MP Chhatarpur Murder, Aattacked elderly couple ax, woman died, husband serious