ETV Bharat / state

MP Bike Riders 600 km के सफर पर निकले 32 बाइक राइडर्स, खजुराहो को नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार बनाना मकसद

मध्यप्रदेश में बाइकिंग कल्चर को बढावा देने और खजुराहो को नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार बनाने के उद्देश्य से खजुराहो से 32 बाइक सवारों को छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बाइक राइडर 600 किलो मीटर का सफ़र तय करके प्रदेश के विभिन्न नेशनल पार्कों से होते हुए वर्ल्ड टूरिज्म डे पर भोपाल पहुंचेंगे. इस बीच राइडर विलेज टूर और जंगल सफारी जैसी कई एक्टिविटी भी करेंगे. MP Khajuraho news, 32 bike riders Khajuraho, 600 km journey bike, Khajuraho gateway National Park

MP Bike Riders
600 km के सफर पर निकले 32 बाइक राइडर्स
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:45 PM IST

छतरपुर। राइडर वाइल्ड रैली में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 33 बाइक राइडर यात्रा कर रहे हैं. यह आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. केके सिंह सहायक संचालक एडवेंचर मध्य प्रदेश टूरिज्म भोपाल द्वारा बताया गया कि इस यात्रा का उद्देश्य टूरिज्म को प्रमोट करना एवं मध्यप्रदेश में बाइकिंग कल्चर को बढ़ावा देना और खजुराहो को टाइगर रिजर्व का प्रवेश द्वार बनाना है. इससे खजुराहो आने वाले पर्यटक हमारे पांच टाइगर रिजर्वों तक बाइक से जाने की सोचें.

600 km के सफर पर निकले 32 बाइक राइडर्स

MP 80 साल की बाइकर्स दादी, हर कोई हुआ दीवाना, इस उम्र में भी मोटर साइकिल से की 600 किमी यात्रा

पूरे देश से शामिल हुए बाइक राइडर्स : इस पूरी यात्रा का प्रमोशन हमारे द्वारा सोशल मीडिया पर भी कराया जाएगा. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हों कि खजुराहो से टाइगर रिजर्व का एक प्रवेश द्वार बने. इसी मकसद से देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए बाइक राइडरो ने अपनी यात्रा खजुराहो से प्रारंभ की है. ये बाइक राइडर बांधवगढ़, अमरकंटक, कान्हा, पेंच,पाताल कोट तामिया होते हुए मड़ई पहुचेंगे और 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर भोपाल में कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

छतरपुर। राइडर वाइल्ड रैली में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 33 बाइक राइडर यात्रा कर रहे हैं. यह आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. केके सिंह सहायक संचालक एडवेंचर मध्य प्रदेश टूरिज्म भोपाल द्वारा बताया गया कि इस यात्रा का उद्देश्य टूरिज्म को प्रमोट करना एवं मध्यप्रदेश में बाइकिंग कल्चर को बढ़ावा देना और खजुराहो को टाइगर रिजर्व का प्रवेश द्वार बनाना है. इससे खजुराहो आने वाले पर्यटक हमारे पांच टाइगर रिजर्वों तक बाइक से जाने की सोचें.

600 km के सफर पर निकले 32 बाइक राइडर्स

MP 80 साल की बाइकर्स दादी, हर कोई हुआ दीवाना, इस उम्र में भी मोटर साइकिल से की 600 किमी यात्रा

पूरे देश से शामिल हुए बाइक राइडर्स : इस पूरी यात्रा का प्रमोशन हमारे द्वारा सोशल मीडिया पर भी कराया जाएगा. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हों कि खजुराहो से टाइगर रिजर्व का एक प्रवेश द्वार बने. इसी मकसद से देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए बाइक राइडरो ने अपनी यात्रा खजुराहो से प्रारंभ की है. ये बाइक राइडर बांधवगढ़, अमरकंटक, कान्हा, पेंच,पाताल कोट तामिया होते हुए मड़ई पहुचेंगे और 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर भोपाल में कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.