छतरपुर। जिले के नौगांव में स्वच्छता अभियान के नाम पर प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे है, लेकिन तहसील परिसर में गंदगी मुंह चिढ़ा रही है. महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने अपनी विधायक निधि से अस्पताल, पुलिस थाना, तहसील, पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैठने के लिए सीमेंट फैब्रिक की बेंचें रखवाई हैं. इसी के तहत नौगांव तहसील परिसर में भी विधायक निधि से निर्मित बेंच पक्षकारों सहित आगंतुकों के बैठने के लिए लगवाई गईं. लेकिन इस बेंच की हालत देखकर कोई भी व्यक्ति बैठना तो दूर की बात, खड़ा होना तक भी पसंद नहीं कर रहा है.
बेंच को हटा क्यों नहीं देते : दरअसल, तहसील परिसर में बैठने के लिए पड़ी बेंच की पेड़ के नीचे रख दिया गया. पेड़ के नीचे रखे होने से पक्षियों का मल मूत्र गिरकर इसी बेंच पर जम रहा है. यहां लोगों का बैठना तो दूर बदबू के कारण पास खड़े भी नहीं हो रहे हैं. कई महीनों से इस बेंच के साथ यह हो रहा है. इस बेंच की सफाई के लिए तहसील परिसर के किसी भी कर्मचारी, अधिकारी ने जहमत नहीं उठाई. तहसील परिसर में बैठकर रोजाना कमाने वाले रजिस्ट्री लेखकों, वकीलों आदि किसी ने भी इसको साफ करने अथवा कराने की कोशिश नहीं की. यह बेंच बेकार साबित हो रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
छायादार जगह तक नहीं : तहसील परिसर में काम से आने वाले फरियादी बैठने के लिए यहां से वहां भटकते हैं. लेकिन उन्हें छाया में बैठे की जगह नहीं मिल पाती. ऐसी भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था भी फरियादियों के लिए कहीं दिखाई नहीं देती. लोगों को बाहर टपरियों में पानी पीने के लिए जाना पड़ता है. हर साल गर्मी में यहां ऐसे ही हालात बनते हैं. लेकिन इस बारे में जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं लेते. इस अव्यवस्था के आदी लोग हो चुके हैं.