ETV Bharat / state

MP Chhatarpur: PM आवास की सूची में नाम होने के बाद भी 2 साल से भटक रही 85 वर्षीय वृद्धा - लगातार आ रही शिकायतें

छतरपुर जिले नौगांव में 85 साल की वृद्ध महिला पीएम आवास के लिए दो साल से भटक रही है लेकिन उसे पहली किश्त की राशि नहीं मिली है. उसके पति का नाम सूची में है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

old woman tired for PM housing
PM आवास 2 साल से भटक रही है 85 वर्षीय वृद्धा
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:59 PM IST

छतरपुर। छतरपुर जिले के नौगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के हरपालपुर में कई गरीब परिवार आज भी प्रधानमंत्री आवास की आस में बैठे हैं. नौगांव जनपद की ग्राम पंचायत रानीपुरा में आवास योजना की प्लस सूची में नाम होने के बाद भी लोग आवास की पहली किस्त के इंतज़ार में भटक रहे हैं. इनका नाम 2020-21 की आवास प्लस में नाम है. फिर भी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं. 85 वर्षीय वृद्ध महिला पूनिया बाई आवास की मांग को लेकर से आए दिन पंचायत भवन के चक्कर लगा रही हैं.

लगातार आ रही शिकायतें: पीएम आवास योजना को लगातार शिकायतें आ रही हैं. उम्र के अंतिम पड़ाव में पुनिया बाई को आवास योजना का लाभ मिलने की उम्मीद में है. ये वृद्ध महिला पंचायत भवन की दीवार पर पीएम आवास योजना सूची में अपने पति का नाम पिछले दो साल देख रही हैं लेकिन आज तक आवास नहीं मिला। पंचायतों में बैठे जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बुजुर्ग महिला को आज तक पहली किस्त जारी नहीं हो सकी है. आवास प्लस में नाम होने का हवाला देकर मामले को लगातार टाला जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

वृद्धा बोली- अब थक गई हूं: बुजुर्ग महिला पुनिया बाई के पति नाम झुन्डे पिता अयोध्या प्रसाद दर्ज है. आवास मिलने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही आवास की क़िस्त जारी होगी. इस प्रकार की बातें सुन-सुनकर बुजुर्ग महिला चक्कर लगाकर थक चुकी है. वह आज भी कच्चे मकान में रहने को मजबूर है. बुजुर्ग महिला ने मायूसी जताते हुये कहा कि अधिकारियों को बुढ़ापे पर भी तरस नहीं आता है. आवास के लिए सालों से चक्कर लगा रही हूं. कोई नहीं सुनने वाला.अब चक्कर लगाते-लगाते थक गई हूं. अब हाथ पैर में भी जान नहीं रह गई है. इस मामले में नौगांव जनपद अध्यक्ष हेमलता राकेश पाठक का कहना है कि 2024 तक हर गरीब को पक्का आवास मिलेगा. इस पर काम चल रहा है.

छतरपुर। छतरपुर जिले के नौगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के हरपालपुर में कई गरीब परिवार आज भी प्रधानमंत्री आवास की आस में बैठे हैं. नौगांव जनपद की ग्राम पंचायत रानीपुरा में आवास योजना की प्लस सूची में नाम होने के बाद भी लोग आवास की पहली किस्त के इंतज़ार में भटक रहे हैं. इनका नाम 2020-21 की आवास प्लस में नाम है. फिर भी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं. 85 वर्षीय वृद्ध महिला पूनिया बाई आवास की मांग को लेकर से आए दिन पंचायत भवन के चक्कर लगा रही हैं.

लगातार आ रही शिकायतें: पीएम आवास योजना को लगातार शिकायतें आ रही हैं. उम्र के अंतिम पड़ाव में पुनिया बाई को आवास योजना का लाभ मिलने की उम्मीद में है. ये वृद्ध महिला पंचायत भवन की दीवार पर पीएम आवास योजना सूची में अपने पति का नाम पिछले दो साल देख रही हैं लेकिन आज तक आवास नहीं मिला। पंचायतों में बैठे जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बुजुर्ग महिला को आज तक पहली किस्त जारी नहीं हो सकी है. आवास प्लस में नाम होने का हवाला देकर मामले को लगातार टाला जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

वृद्धा बोली- अब थक गई हूं: बुजुर्ग महिला पुनिया बाई के पति नाम झुन्डे पिता अयोध्या प्रसाद दर्ज है. आवास मिलने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही आवास की क़िस्त जारी होगी. इस प्रकार की बातें सुन-सुनकर बुजुर्ग महिला चक्कर लगाकर थक चुकी है. वह आज भी कच्चे मकान में रहने को मजबूर है. बुजुर्ग महिला ने मायूसी जताते हुये कहा कि अधिकारियों को बुढ़ापे पर भी तरस नहीं आता है. आवास के लिए सालों से चक्कर लगा रही हूं. कोई नहीं सुनने वाला.अब चक्कर लगाते-लगाते थक गई हूं. अब हाथ पैर में भी जान नहीं रह गई है. इस मामले में नौगांव जनपद अध्यक्ष हेमलता राकेश पाठक का कहना है कि 2024 तक हर गरीब को पक्का आवास मिलेगा. इस पर काम चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.