छतरपुर। जिले के चंदला विधानसभा से विधायक राजेश प्रजापति ने लवकुशनगर कृषि उपज मंडी खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. उसी दौरान किसानों की समस्याएं सुनीं, समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया.
![MLA Rajesh Prajapati inspected the procurement center in chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chr-cdl-05-chandla-mla-kharidi-kendra-ka-nirikshan_13052020211855_1305f_1589384935_1042.jpg)
साथ ही किसानों और काम कर रहे श्रमिकों को सेनिटाइजर, मास्क और तौलियां वितरित कीं. साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष लखन अवस्थी और रूद्र पटेल, राम बहादुर गिरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.