छतरपुर। जिल के भगंवा के नदीखेरा में एक नवविवाहिता की हत्या हो गई थी लेकिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा है.
ये है पूरा मामला
दरअसल डेढ़ महीने पहले नवविवाहिता सुशीला लोधी को उसके ससुरालवालों ने केरोसिन डालकर जिंदा जलाकर मार दिया था, जिसके इलाज के दौरान उसके परिवार के लोगों ने उसके बयान का वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने ससूरालवालों पर जलाने का आरोप लगाया है.
मृतक के परिजन लगा रहे थानों के चक्कर
पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपियों पर हत्या की धारा नहीं लगाई, जिसे लेकर पीड़िता का परिवार पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तार अब तक नहीं हो पाई है. वहीं पीड़िता के परिवारवालों का आरोप है कि क्षेत्रीय बडामलेहरा के कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही पीड़ित पक्ष पर दवाब बनाकर राजीनामा भी करवाना चाहते है.
पीड़ित पक्ष ने एडीशनल एस पी को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई करने कि बात कही हैं. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.