ETV Bharat / state

ETV भारत से खास बातचीत में बोले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, 'बदले की भावना से नहीं करते काम' - Revenue and Transport Minister Govind Singh Rajput

छतरपुर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कई सवालों के खुलकर जवाब दिया, साथ ही बीजेपी के आरोपों पर कहा कि, कांग्रेस सरकार बदले की भावना ने कोई काम नहीं करती है.

Minister Govind Singh Rajput had an exclusive interview with ETV bharat
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 5:03 PM IST

छतरपुर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ETV भारत से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि, कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कोई काम नहीं करती है. गौरतलब है कि, बीजेपी अक्सर प्रदेश सरकार पर अपने कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाती रहती है.

साथ ही उन्होंने एंटी लैंड माफिया अभियान की न सिर्फ तारीफ की, बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि, आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भू-माफियाओं से डरने की जरूरत नहीं हैं. हम सिर्फ भू-माफियाओं पर ही कार्रवाई कर रहे हैं, आम जनता को परेशान करने का हमारा कोई इरादा नहीं है.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ईटीवी भारत से खास बातचीत

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है कि, जिन भू-माफियाओं ने प्रदेश की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, उस जमीन को मुक्त कराया जाए. उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा जो एंटी लैंड माफिया अभियान चलाया जा रहा है, उससे आम जनता भी खुश है.

'BJP ने सबसे ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया'

राजस्व मंत्री से जब सवाल किया गया कि, कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह छतरपुर आए थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि, एंटी लैंड माफिया अभियान के तहत कांग्रेस सरकार BJP कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. तो जवाब में उन्होंने कहा कि, बदले की भावना से BJP काम करती है. कांग्रेस ने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया है.

भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे अधिकारियों के लिए निर्देश

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जब सवाल किया गया कि, कई बार देखा गया है कि भू-माफिया अधिकारियों पर हावी हो जाते हैं. ऐसे में आप ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, हमने सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं. एंटी लैंड माफिया अभियान के तहत वे कार्रवाई करें, उन्हें किसी से भी डरने की जरुरत नहीं है.

क्या कमलनाथ सरकार के दावे हुए पूरे ?
कांग्रेस ने एक साल तीन महीने में कितना काम किया है, वचन पत्र में जो दावे और वादे किए गए थे, कितने पूरे हुए हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने जो दावे और वादे किए थे वे सभी पूरे हो रहे हैं. हमने 25 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. साथ ही कन्यादान योजना में मिलने वाली राशि भी बढ़ा दी गई है'. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'राजस्व विभाग के तहत लोक अदालतें लगवाई हैं. जो पिछले 15 सालों में पहले कभी-भी नहीं लगवाई गई. लोक अदालतों में राजस्व से संबंधित लगभग दो लाख मामले आपसी सुलह से निपटा दिए गए हैं'.

पटवारियों के लिए ई-बैग

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, पटवारियों के लिए हम एक ऐसा काम करने जा रहे हैं, जो मध्य प्रदेश के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है. अंग्रेजों के जमाने से लेकर आज तक पटवारी जो बस्ता लेकर चलते थे, अब हम उस बस्ते को अलग करने वाले हैं और ई-बस्ता लाने वाले हैं. साथ ही प्रदेश के सभी पटवारियों को लैपटॉप भी दिया जाएगा. 18 तारीख से इस योजना का क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा. जो कि सबसे पहले सागर से शुरू होगी और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

'हमने कोई जनकल्याणकारी योजना नहीं बंद की'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कमलनाथ सरकार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि, उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं को कमलनाथ सरकार बंद कर रही है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'हमने कोई भी योजना बंद नहीं की है. बल्कि पहले से और बेहतर और योजनाओं में राशि बढ़ा दी गई है. यह सरकार काम करने वाली है, शिवराज सिंह की सरकार की तरह पोस्टर और बैनर वाली सरकार नहीं है'.

छतरपुर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ETV भारत से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि, कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कोई काम नहीं करती है. गौरतलब है कि, बीजेपी अक्सर प्रदेश सरकार पर अपने कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाती रहती है.

साथ ही उन्होंने एंटी लैंड माफिया अभियान की न सिर्फ तारीफ की, बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि, आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भू-माफियाओं से डरने की जरूरत नहीं हैं. हम सिर्फ भू-माफियाओं पर ही कार्रवाई कर रहे हैं, आम जनता को परेशान करने का हमारा कोई इरादा नहीं है.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ईटीवी भारत से खास बातचीत

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है कि, जिन भू-माफियाओं ने प्रदेश की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, उस जमीन को मुक्त कराया जाए. उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा जो एंटी लैंड माफिया अभियान चलाया जा रहा है, उससे आम जनता भी खुश है.

'BJP ने सबसे ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया'

राजस्व मंत्री से जब सवाल किया गया कि, कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह छतरपुर आए थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि, एंटी लैंड माफिया अभियान के तहत कांग्रेस सरकार BJP कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. तो जवाब में उन्होंने कहा कि, बदले की भावना से BJP काम करती है. कांग्रेस ने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया है.

भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे अधिकारियों के लिए निर्देश

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जब सवाल किया गया कि, कई बार देखा गया है कि भू-माफिया अधिकारियों पर हावी हो जाते हैं. ऐसे में आप ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, हमने सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं. एंटी लैंड माफिया अभियान के तहत वे कार्रवाई करें, उन्हें किसी से भी डरने की जरुरत नहीं है.

क्या कमलनाथ सरकार के दावे हुए पूरे ?
कांग्रेस ने एक साल तीन महीने में कितना काम किया है, वचन पत्र में जो दावे और वादे किए गए थे, कितने पूरे हुए हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने जो दावे और वादे किए थे वे सभी पूरे हो रहे हैं. हमने 25 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. साथ ही कन्यादान योजना में मिलने वाली राशि भी बढ़ा दी गई है'. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'राजस्व विभाग के तहत लोक अदालतें लगवाई हैं. जो पिछले 15 सालों में पहले कभी-भी नहीं लगवाई गई. लोक अदालतों में राजस्व से संबंधित लगभग दो लाख मामले आपसी सुलह से निपटा दिए गए हैं'.

पटवारियों के लिए ई-बैग

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, पटवारियों के लिए हम एक ऐसा काम करने जा रहे हैं, जो मध्य प्रदेश के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है. अंग्रेजों के जमाने से लेकर आज तक पटवारी जो बस्ता लेकर चलते थे, अब हम उस बस्ते को अलग करने वाले हैं और ई-बस्ता लाने वाले हैं. साथ ही प्रदेश के सभी पटवारियों को लैपटॉप भी दिया जाएगा. 18 तारीख से इस योजना का क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा. जो कि सबसे पहले सागर से शुरू होगी और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

'हमने कोई जनकल्याणकारी योजना नहीं बंद की'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कमलनाथ सरकार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि, उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं को कमलनाथ सरकार बंद कर रही है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'हमने कोई भी योजना बंद नहीं की है. बल्कि पहले से और बेहतर और योजनाओं में राशि बढ़ा दी गई है. यह सरकार काम करने वाली है, शिवराज सिंह की सरकार की तरह पोस्टर और बैनर वाली सरकार नहीं है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.