ETV Bharat / state

तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा शहीद छेदीलाल का पार्थिव शरीर, नम आखों से दी गई अंतिम विदाई - छेदीलाल का शव

शहीद छेदीलाल का शव आज उनके गांव जसगुवा पहुंचा. जहां सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर देकर अंतिम विदाई दी. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे और सभी की आंखें नम थीं.

शहीद का शव पहुंचा घर
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 4:29 AM IST

छतरपुर। जिले के ग्राम जसगुवा में हर एक व्यक्ति की आखें नम थीं क्योकिं गांव का बेटे का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा था. जिसके अंतिम दर्शन करने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे थे. बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने चलते सीआरपीएफ जवान छेदीलाल का निधन हो गया था.जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा.

शहीद का शव पहुंचा घर

निर्धन परिवार में जन्में छेदीलाल पिछले 25 वर्षो से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में सेवाएं दे रहे थे. वर्तमान में वे दिल्ली में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात थे. सेना के एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में दिल्ली जाते वक्त रास्ते में उनका निधन हो गया. जिसके बाद शहीद छेदीलाल का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया.

martyr-chedilals-funeral-in-chhatarpur
शहीद का शव पहुंचा घर


अंतिम यात्रा में चल रहे लोग एक ही नारा लगा रहे थे 'छेदीलाल अमर रहे'. हर कोई अपने गांव के लाल को श्रद्धांजलि देना चाहता था. इसलिए उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का कई किलोमीटर लंबा काफिला चल रहा था. श्मशान पहुंचने के बाद सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर देकर विदा किया गया.

martyr-chedilals-funeral-in-chhatarpur
शहीद का शव पहुंचा घर


शहीद की विदाई और शव यात्रा में विधायक राजेश बबलू शुक्ला, पुलिस अधिकारी और सेना के अधिकारी और जवानों के साथ हजारों ग्रामीण मौजूद रहे. जिन्होंने शहीद को नमन कर अंतिम विदाई दी.

छतरपुर। जिले के ग्राम जसगुवा में हर एक व्यक्ति की आखें नम थीं क्योकिं गांव का बेटे का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा था. जिसके अंतिम दर्शन करने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे थे. बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने चलते सीआरपीएफ जवान छेदीलाल का निधन हो गया था.जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा.

शहीद का शव पहुंचा घर

निर्धन परिवार में जन्में छेदीलाल पिछले 25 वर्षो से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में सेवाएं दे रहे थे. वर्तमान में वे दिल्ली में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात थे. सेना के एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में दिल्ली जाते वक्त रास्ते में उनका निधन हो गया. जिसके बाद शहीद छेदीलाल का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया.

martyr-chedilals-funeral-in-chhatarpur
शहीद का शव पहुंचा घर


अंतिम यात्रा में चल रहे लोग एक ही नारा लगा रहे थे 'छेदीलाल अमर रहे'. हर कोई अपने गांव के लाल को श्रद्धांजलि देना चाहता था. इसलिए उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का कई किलोमीटर लंबा काफिला चल रहा था. श्मशान पहुंचने के बाद सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर देकर विदा किया गया.

martyr-chedilals-funeral-in-chhatarpur
शहीद का शव पहुंचा घर


शहीद की विदाई और शव यात्रा में विधायक राजेश बबलू शुक्ला, पुलिस अधिकारी और सेना के अधिकारी और जवानों के साथ हजारों ग्रामीण मौजूद रहे. जिन्होंने शहीद को नमन कर अंतिम विदाई दी.

Intro:बिजावर -

- शहीद छेदीलाल का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

शहीद छेदिलाल बिजावर मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम जसगुवा के निवासी थे जो एक निर्धन परिवार के थे एवं उनको बचपन से ही देश भक्ति का जुनून सवार था
शहीद छेदीलाल ने केंद्रीय रिजर्ब पुलिस फोर्स(c r p f) को लगभग 25 बर्ष दिए वर्तमान में दिल्ली में हैडकांस्टेबल के पद पर रहते हुए सेना के एक ट्रेनिग प्रोग्राम में चेन्नई जा रहे थे कटपली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ट्रेन में उनकी तबियत खराब हो गयी और उन्हें उल्टी-एवं सीने में दर्द की शिकायत होने के कारण कटपली रैलबे स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पर उनका इलाज करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
जिसके बाद परिवार वालो को सेना के अधिकारियों द्वारा सूचना पहुंचाई गई एवं यह खबर जैसे ही गाँव वालों को पता चली पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी एवं खबर आग की तरह फैल गयी जिसके बाद आज सुबह 10 बजे शहीद का शव तिरंगे झंडे में लिपटा हुआ जवानो की गाड़ी के साथ क्षेत्र की सीमा में दाखिल हुआ लोगो ने शहीद के सम्मान ने जय हिंद एवं छेदीलाल अमर रहे के नारे से लगाना शुरू कर दिया जिसके बाद देखते ही देखते हजारों की तादाद में लोग जुटने लगे,जिसके बाद लोग शव के पीछे पीछे 5 किलोमीटर तक पैदल चलते रहें जिसके बाद उनकी पैतृक भूमि पर स्थानीय एम पी पुलिस एवं सी आर पी एफ सेना के अधिकारी एवं जबानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर देकर उनके बड़े बेटे द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी गयी

शहीद की बिदाई एवं शव यात्रा में क्षेत्रिय बिधायक राजेश बबलू शुक्ला,बिजावर एस डी एम,जनपद सीईओ,परियोजना अधिकारी हजारो की संख्या में ग्रामीण एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने शहीद को अंतिम विदाई देकर नमन किया !

mp_chr_01_sahid_chedilal_mpc10030Body:बिजावर -

- शहीद छेदीलाल का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

शहीद छेदिलाल बिजावर मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम जसगुवा के निवासी थे जो एक निर्धन परिवार के थे एवं उनको बचपन से ही देश भक्ति का जुनून सवार था
शहीद छेदीलाल ने केंद्रीय रिजर्ब पुलिस फोर्स(c r p f) को लगभग 25 बर्ष दिए वर्तमान में दिल्ली में हैडकांस्टेबल के पद पर रहते हुए सेना के एक ट्रेनिग प्रोग्राम में चेन्नई जा रहे थे कटपली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ट्रेन में उनकी तबियत खराब हो गयी और उन्हें उल्टी-एवं सीने में दर्द की शिकायत होने के कारण कटपली रैलबे स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पर उनका इलाज करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
जिसके बाद परिवार वालो को सेना के अधिकारियों द्वारा सूचना पहुंचाई गई एवं यह खबर जैसे ही गाँव वालों को पता चली पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी एवं खबर आग की तरह फैल गयी जिसके बाद आज सुबह 10 बजे शहीद का शव तिरंगे झंडे में लिपटा हुआ जवानो की गाड़ी के साथ क्षेत्र की सीमा में दाखिल हुआ लोगो ने शहीद के सम्मान ने जय हिंद एवं छेदीलाल अमर रहे के नारे से लगाना शुरू कर दिया जिसके बाद देखते ही देखते हजारों की तादाद में लोग जुटने लगे,जिसके बाद लोग शव के पीछे पीछे 5 किलोमीटर तक पैदल चलते रहें जिसके बाद उनकी पैतृक भूमि पर स्थानीय एम पी पुलिस एवं सी आर पी एफ सेना के अधिकारी एवं जबानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर देकर उनके बड़े बेटे द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी गयी

शहीद की बिदाई एवं शव यात्रा में क्षेत्रिय बिधायक राजेश बबलू शुक्ला,बिजावर एस डी एम,जनपद सीईओ,परियोजना अधिकारी हजारो की संख्या में ग्रामीण एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने शहीद को अंतिम विदाई देकर नमन किया !

mp_chr_01_sahid_chedilal_mpc10030Conclusion:बिजावर -

- शहीद छेदीलाल का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

शहीद छेदिलाल बिजावर मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम जसगुवा के निवासी थे जो एक निर्धन परिवार के थे एवं उनको बचपन से ही देश भक्ति का जुनून सवार था
शहीद छेदीलाल ने केंद्रीय रिजर्ब पुलिस फोर्स(c r p f) को लगभग 25 बर्ष दिए वर्तमान में दिल्ली में हैडकांस्टेबल के पद पर रहते हुए सेना के एक ट्रेनिग प्रोग्राम में चेन्नई जा रहे थे कटपली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ट्रेन में उनकी तबियत खराब हो गयी और उन्हें उल्टी-एवं सीने में दर्द की शिकायत होने के कारण कटपली रैलबे स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पर उनका इलाज करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
जिसके बाद परिवार वालो को सेना के अधिकारियों द्वारा सूचना पहुंचाई गई एवं यह खबर जैसे ही गाँव वालों को पता चली पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी एवं खबर आग की तरह फैल गयी जिसके बाद आज सुबह 10 बजे शहीद का शव तिरंगे झंडे में लिपटा हुआ जवानो की गाड़ी के साथ क्षेत्र की सीमा में दाखिल हुआ लोगो ने शहीद के सम्मान ने जय हिंद एवं छेदीलाल अमर रहे के नारे से लगाना शुरू कर दिया जिसके बाद देखते ही देखते हजारों की तादाद में लोग जुटने लगे,जिसके बाद लोग शव के पीछे पीछे 5 किलोमीटर तक पैदल चलते रहें जिसके बाद उनकी पैतृक भूमि पर स्थानीय एम पी पुलिस एवं सी आर पी एफ सेना के अधिकारी एवं जबानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर देकर उनके बड़े बेटे द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी गयी

शहीद की बिदाई एवं शव यात्रा में क्षेत्रिय बिधायक राजेश बबलू शुक्ला,बिजावर एस डी एम,जनपद सीईओ,परियोजना अधिकारी हजारो की संख्या में ग्रामीण एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने शहीद को अंतिम विदाई देकर नमन किया !

mp_chr_01_sahid_chedilal_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.