ETV Bharat / state

छतरपुर: दिनदहाड़े अधेड़ को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

छतरपुर जिले के बसारी गांव में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ को गोलियों से भून दिया. घटना में राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर...

man shot and killed in Chhatarpur
दिनदहाड़े अधेड़ को दागी गोलियां
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:56 AM IST

छतरपुर। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसारी गांव में दिनदहाड़े एक 45 साल के व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गोली लगते ही राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

बसारी गांव में घटी इस घटना में आरोपियों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राजेंद्र बसारी गांव में हाट बाजार करने के लिए आया था. तभी शाम साढ़े 5 बजे के आस-पास कुछ लोगों ने उसके साथ अचानक मारपीट शुरू कर दी, जिसके चलते वह अपनी जान बचाकर भागने लगा, लेकिन तभी 5 से 7 लोगों ने उस पर जमकर डंडे बरसाए और जैसे ही राजेंद्र जमीन पर गिरा आरोपियों ने उसके सिर पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद खून से लथपथ राजेंद्र सिंह को परिजन जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजेंद्र के परिजनों ने बताया कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है वो सभी सांदनी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

छतरपुर। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसारी गांव में दिनदहाड़े एक 45 साल के व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गोली लगते ही राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

बसारी गांव में घटी इस घटना में आरोपियों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राजेंद्र बसारी गांव में हाट बाजार करने के लिए आया था. तभी शाम साढ़े 5 बजे के आस-पास कुछ लोगों ने उसके साथ अचानक मारपीट शुरू कर दी, जिसके चलते वह अपनी जान बचाकर भागने लगा, लेकिन तभी 5 से 7 लोगों ने उस पर जमकर डंडे बरसाए और जैसे ही राजेंद्र जमीन पर गिरा आरोपियों ने उसके सिर पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद खून से लथपथ राजेंद्र सिंह को परिजन जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजेंद्र के परिजनों ने बताया कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है वो सभी सांदनी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.