छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पलोठा गांव में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. घटना में प्रेमी की मौके पर मौत हो गई तो वहीं प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार पलोटा गांव में रहने वाला जयकरण शर्मा 15 साल की एक नाबालिग से प्रेम करता था. अज्ञात कारण के चलते जयकरण एवं उसकी प्रेमिका ने खेत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्रेमिका का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
मामले में एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी. कयास लगाया जा रहा है कि प्रेमिका नाबालिग थी और प्रेमी की उम्र 26 साल की थी. जिस वजह से परिवार के लोग शादी के लिए नहीं मान रहे थे. जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठाया.