छतरपुर। जिले के महाराजपुर तहसील क्षेत्र में टिड्डी दल प्रवेश कर गया है, सभी किसानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सूचनाएं दी जा रही हैं और ज्यादा से ज्यादा ध्वनि करने की अपील भी प्रशासन के द्वारा की जा रही है. नौगांव की तरफ से चलकर आया टिड्डी दल रात में लुगासी में रुका था, टिड्डी दल ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसके बाद आज सुबह से टिड्डी दल नुना होते हुए गढ़ीमलहरा पहुंचा है.
नुना सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र पटेल ने बताया की, टिड्डी दल आज सुबह से उनके क्षेत्र में सक्रिय हैं. किसान लगातार खेतों में थालियां पीटकर टिड्डों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. भारी मात्रा में किसानों की फसलों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सुबह से प्रशासन ने लोगों को सतर्क करने के लिए मुनादी करवाई है, किसान खेतों में थालियां, शंख और हॉर्न बजाते रहे और तेज ध्वनि करने के लिए आवश्यक उपाय भी करते हुए नजर आए. किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
महाराजपुर तहसीलदार सुबह 10:30 बजे मौके पर पहुंचे और टिड्डी दल जहां से गुजर रहा था, उन स्थानों का निरीक्षण किया. टिड्डी दल के बारे में आवश्यक निर्देश किसानों को दिए गए हैं. तहसीलदार आनंद कुमार जैन का कहना है, टिड्डी दल लुगासी की तरफ से आया है, स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. टिड्डी दल निकलने के बाद फसलों में हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा.