छतरपुर। जिले के नौगांव तहसील क्षेत्र के शहर एवं शहर से लगी हुई बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण लगातार जारी है. फोरलेन ब्रिज के पास नैगुंवा हल्का की भूमि पर आधा दर्जन ग्रामीणों के द्वारा सड़क किनारे मकान बनाकर जमीन हथियाई जा रही है. गांव के जागरूक लोगों ने अतिक्रमणकारियों पर बड़े आरोप लगाए हैं. तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. मामले में नौगांव तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी का कहना है कि स्थगन के बाद भी निर्माण कार्य जारी है तो वह गलत है. किसी भी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की एक विधिवत प्रक्रिया होती है और उसी प्रक्रिया से ही कार्य होता है. मामले को देखकर कार्रवाई करेंगे.
अतिक्रमण हटाने गए SDM और बीजेपी नेता के बीच हुई झड़प, देखें वीडियो
अवैध रेत का कारोबार: छतरपुर जिले के नौगांव अनुविभाग के हरपालपुर में अवैध रेत का कारोबार विगत कई वर्षो से फलफूल रहा है. अवैध रेत खनन और परिवाहन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी. छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन पर शुक्रवार को करीबन 9 बजे के लगभग थाना हरपालपुर पुलिस को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लहादरा धसान नदी के घाट एक युवक ट्रैक्टर की ट्रॉली से रेत भरकर हरपालपुर तरफ आ रहा था. जिसके बाद जांच कर पुलिस ने रेत से भरे टैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है.
थाना हरपालपुर टीआई जयवंत सिंह ने बताया कि रेत के अवैध परिवहन की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी. ट्रैक्टर चालक लहादरा घाट धसान नदी से रेत चोरी कर ट्रैक्टर की ट्रॉली में भरकर बेचने आया था. ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर धारा 379 4/21 खनिज अधिनियम के तहत आरोपी की गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में थाना टीआई जयवंत सिंह ककोडिया, एसआई दीनानाथ गुप्ता,के.एस यादव, आरक्षक अमित शर्मा, संजय, रामकिशोर,हरेन्द्र, मनोज, बलराम मौजूद रहे.