ETV Bharat / state

आठ घंटे में पुलिस ने युवक को कराया मुक्त, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

खजुराहो के पास स्थित बमीठा क्षेत्र में रात एक बजे कल्लू पटेल का अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस ने मुक्त करा लिया है, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:41 PM IST

अपहरणकर 50 हजार रुपये फिरौती में मांगे

छतरपुर। पयर्टन नगरी खजुराहो के पास स्थित बमीठा क्षेत्र में बीती रात एक बजे कल्लू पटेल का अपहरण कर लिया गया था, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रुप में 50000 रुपये मांगे थे. घटना की जानकारी कल्लू पटेल के दोस्त अजय पटेल ने पुलिस को दी, जिसके बाद फौरन पुलिस हरकत में आई और मामले की पूरी जानकारी एसपी, एएसपी को दी.

अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रुप में मांगे 50 हजार रुपए


एसपी तिलक सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई और जिस स्थान से फिरौती मांगी गई थी, वहीं पुलिस ने दबिश देकर घेराबंदी कर दी, फिर आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अपहरणकर्ता सरमन पटेल और हरिराम पटेल को गिरफ्तार कर कल्लू पटेल को मुक्त कराया गया. बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने सरमन पटेल, रामदयाल पटेल, हरिराम पटेल, रामदीन पटेल, गौरीशंकर पटेल के खिलाफ धारा 364A के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

छतरपुर। पयर्टन नगरी खजुराहो के पास स्थित बमीठा क्षेत्र में बीती रात एक बजे कल्लू पटेल का अपहरण कर लिया गया था, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रुप में 50000 रुपये मांगे थे. घटना की जानकारी कल्लू पटेल के दोस्त अजय पटेल ने पुलिस को दी, जिसके बाद फौरन पुलिस हरकत में आई और मामले की पूरी जानकारी एसपी, एएसपी को दी.

अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रुप में मांगे 50 हजार रुपए


एसपी तिलक सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई और जिस स्थान से फिरौती मांगी गई थी, वहीं पुलिस ने दबिश देकर घेराबंदी कर दी, फिर आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अपहरणकर्ता सरमन पटेल और हरिराम पटेल को गिरफ्तार कर कल्लू पटेल को मुक्त कराया गया. बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने सरमन पटेल, रामदयाल पटेल, हरिराम पटेल, रामदीन पटेल, गौरीशंकर पटेल के खिलाफ धारा 364A के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:पयर्टन नगरी खजुराहो के पास स्थित बमीठा क्षेत्र में
युवक का 1 बजे दिनदहाड़े अपहरणकर 50 हजार रुपये फिरौती में मांगे दोस्त अजय पटेल ने घटना की रिपोर्ट दोस्त ने रात 10 बजे की रिपोर्ट पर रात में ही पुलिस हरकत में आई घटना की पूरी जानकारी एसपी ए एसपी को दी एसपी तिलक सिंह एएसपी के निर्देशन में टीम गठित कर जिस स्थान पर फिरौती मांगी गई थी सरमन पटेल के खेत पर पुलिस ने दविश दी घेराबंदी करके अपहृत व्यक्ति कल्लू पटेल कुटिया को 8 घंटे की मेहनत के बाद अपहरणकर्ताओ से मुक्त करायाBody:पयर्टन नगरी खजुराहो के पास स्थित बमीठा क्षेत्र में
युवक का 1 बजे दिनदहाड़े अपहरणकर 50 हजार रुपये फिरौती में मांगे दोस्त अजय पटेल ने घटना की रिपोर्ट दोस्त ने रात 10 बजे की रिपोर्ट पर रात में ही पुलिस हरकत में आई घटना की पूरी जानकारी एसपी ए एसपी को दी एसपी तिलक सिंह एएसपी के निर्देशन में टीम गठित कर जिस स्थान पर फिरौती मांगी गई थी सरमन पटेल के खेत पर पुलिस ने दविश दी घेराबंदी करके अपहृत व्यक्ति कल्लू पटेल कुटिया को 8 घंटे की मेहनत के बाद सुबह 8-30 बजेअपहरणकर्ताओ से मुक्त कराया मौके से दो आरोपी सरमन पटेल, हरिराम पटेल को गिरफ्तार किया बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए आरोपियों ने कल्लू पटेल को देवगांव बुलाकर मोटरसाइकिल में बैठकर हाथ बांधकर झमटुली ले गये थे अजय पटेल के मोबाइल से 50 हाजर रुपये की फिरौती मांगी थी पुलिस ने सरमन पटेल, रामदयाल पटेल, हरिराम पटेल, रामदीन पटेल, गौरीशंकर पटेल के खिलाफ धारा 364A कायम किया अरुण कुमार शर्मा थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक कमल सिंह,आरक्षक राम निवास साहू, राम कृपाल शर्मा, चरण सिंह, हेमराज सिंह,अमित सिंह,और मोहन सिंह का अहम योगदान रहा

वाइट-अरुण शर्मा थाना प्रभारी(बमीठा)

वाइट- कल्लू पटेल अपहृतConclusion:आरोपियों ने कल्लू पटेल को देवगांव बुलाकर मोटरसाइकिल में बैठकर हाथ बांधकर झमटुली ले गये थे अजय पटेल के मोबाइल से 50 हाजर रुपये की फिरौती मांगी थी पुलिस ने सरमन पटेल, रामदयाल पटेल, हरिराम पटेल, रामदीन पटेल, गौरीशंकर पटेल के खिलाफ धारा 364A कायम किया अरुण कुमार शर्मा थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक कमल सिंह,आरक्षक राम निवास साहू, राम कृपाल शर्मा, चरण सिंह, हेमराज सिंह,अमित सिंह,और मोहन सिंह का अहम योगदान रहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.