ETV Bharat / state

पांच महीने बाद पकड़ा गया 10 हजार का इनामी अपहरणकर्ता, अपहृत नाबालिग लड़की भी बरामद - छतरपुर में अपहरण

छतरपुर के लवकुशनगर थाना क्षेत्र से पांच महीने पहले अपहृत एक नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है. साथ ही अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने पकड़ लिया है, जिस पर 10 हजार का इनाम रखा गया था.

Kidnapping in Chhatarpur
छतरपुर में अपहरण
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:09 AM IST

छतरपुर। जिले के लवकुशनगर थाने में पांच महीने पहले एक नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आरोपी और अपहृत लड़की की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. वहीं मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर दस हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने आरोपी और अपहृता को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा से किया गया दोनों को बरामद

रविवार को एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति और थाना प्रभारी केबी आर्य ने जानकारी दी कि 21 दिसंबर 2019 को एक व्यक्ति ने लवकुशनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक लड़का बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. इसकी रिपोर्ट थाना लवकुशनगर में दर्ज कराई गई थी. थाना लवकुशनगर में अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था. आरोपी और अपहृता की तलाश कई जगह की गई. लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था.

इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा टीम गठित की गई. पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा, उपमहानिरीक्षक विवेकराज सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर उसकी लोकेशन प्राप्त की गई.

लड़की के बयान पर होगी अग्रिम कार्रवाई

इस आधार पर एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति, थाना प्रभारी कैलाश बाबू आर्य के निर्देशन में आरक्षक मंगल, आरक्षक रविंद्र राजपूत, आरक्षक रमाकांत तिवारी, महिला आरक्षक गीता को हरियाणा रवाना किया गया था, जिन्होंने अपहृता और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीओपी ने बताया कि अपहृता लड़की के बयान के उपरांत प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

छतरपुर। जिले के लवकुशनगर थाने में पांच महीने पहले एक नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आरोपी और अपहृत लड़की की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. वहीं मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर दस हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने आरोपी और अपहृता को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा से किया गया दोनों को बरामद

रविवार को एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति और थाना प्रभारी केबी आर्य ने जानकारी दी कि 21 दिसंबर 2019 को एक व्यक्ति ने लवकुशनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक लड़का बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. इसकी रिपोर्ट थाना लवकुशनगर में दर्ज कराई गई थी. थाना लवकुशनगर में अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था. आरोपी और अपहृता की तलाश कई जगह की गई. लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था.

इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा टीम गठित की गई. पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा, उपमहानिरीक्षक विवेकराज सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर उसकी लोकेशन प्राप्त की गई.

लड़की के बयान पर होगी अग्रिम कार्रवाई

इस आधार पर एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति, थाना प्रभारी कैलाश बाबू आर्य के निर्देशन में आरक्षक मंगल, आरक्षक रविंद्र राजपूत, आरक्षक रमाकांत तिवारी, महिला आरक्षक गीता को हरियाणा रवाना किया गया था, जिन्होंने अपहृता और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीओपी ने बताया कि अपहृता लड़की के बयान के उपरांत प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.