छतरपुर। जिले के खजुराहो में अवैध रूप से ले जाई जा रहीं अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. बता दें की खजुराहो के बलवंत स्कूल के सामने से बीती रात को एक वाहन से राजनगर रोड पर अवैध शराब ले जाई जा रहीं थी. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को रोककर अवैध शराब जब्त कर ली है. जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं जब्त की गई शराब की कीमत 142500 रूपए बताई जा रहीं है.
इस मामले में खजुराहो पुलिस ने मामला दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई में खजुराहो थाना के प्रधान आरक्षक पूरन सिंह मरावी, बिंदु विश्वास, राम शंकर सिंह, सोनू यादव ने अहम भूमिका निभाई है.