छतरपुर| कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा सीट से कविता सिंह को उम्मीदवार बनाया है. कविता सिंह खजुराहो लोकसभा सीट की मजबूत उम्मीदवार मानी जा रही हैं. वह खजुराहो नगरपालिका की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
कविता सिंह स्थानीय होने के साथ-साथ बेहद साफ छवि की हैं. कविता सिंह ने बताया कि उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस का आभार भी जताया. खजुराहो लोकसभा सीट बुंदेलखंड की सबसे चर्चित सीट है. इस सीट पर परिसीमन के बाद पहली बार किसी महिला को टिकट दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करती है. यही वजह है कि राहुल गांधी ने बुंदेलखंड की दोनों सीटों के साथ-साथ खजुराहो और टीकमगढ़ से महिलाओं को टिकट देकर उनका सम्मान किया है. कविता सिंह ने यह भी कहा कि यहां ना तो मोदी की लहर है और ना ही सुनामी है, लेकिन जनता में उनके प्रति गुस्से की सुनामी जरूर है. जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है और विकास के नाम पर बीजेपी ने सिर्फ धोखा दिया है.
वर्तमान में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा बाहरी बनाम स्थानीय प्रत्याशी का था. ऐसे में कांग्रेस ने एक स्थानीय और प्रभावशाली उम्मीदवार को टिकट देकर कुछ हद तक अपना पलड़ा भारी कर लिया है. वहीं बीजेपी ने अभी तक इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.