छतरपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध है. उन्होंने आरोप लगाते हुए पुलवामा हमले का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहराया है. सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम रहते पुलवामा हमला हुआ है, जिसको लेकर उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जुमलेबाज हैं और देश में जुमलेबाजों की सरकार है. जिस वक्त देश के प्रधानमंत्री पजामा और पैंट पहनना भी नहीं जानते थे, उस वक्त जवाहरलाल नेहरू ने आर्मी, एयरफोर्स, आर्मी स्कूल और देश की सुरक्षा संबंधी बड़े संस्थानों का निर्माण कर दिया था.
कमलनाथ ने कहा कि देश में जब-जब बीजेपी की सरकार रही है, तब-तब देश में आतंकवादी हमले हुए हैं. संसद भवन पर हमला हुआ उस वक्त भी देश में बीजेपी की ही सरकार थी. कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड में ऐसे 10 युवकों के नाम बता दें, जिनको उनकी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा हो, या उन्होंने कोई व्यवसाय खड़ा कर काम करना किया हो. कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.