छतरपुर। गढ़मलहरा में आज किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर ने आला अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें पान किसानों से सबंधित जरूरी वस्तुओं के परिवहन पर जो प्रतिबंध लगा है, उसके सबंध में पान किसानों ने अपनी बात प्रशासन के सामने रखी.
गढ़ीमलहरा नगर परिषद में आयोजित बैठक में छतरपुर जिले के संयुक्त कलेक्टर केके पाठक ने पान किसानों से चर्चा करते हुए पान किसानों में लॉकडाउन के दौरान आने वाली समस्याओं के लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने पूछा की लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार से पान की कृषि प्रभावित हो रही है, जिसे लेकर उन्होंने छतरपुर जिले के डीएम से बात करने की बात कही है.
दरअसल लॉकडाउन के चलते पान किसानों की पान कृषि में उपयोग में आने वाली सामग्री की कमी हो रही है, पान की खेती में लगने वाले सनोरा का परिवहन सागर जिले से होता है. सनोरा आवश्यक वस्तुओं के अंतर्गत नहीं आता है इस कारण प्रशासन ने सनोरा के परिवहन पर रोक लगाई थी, जब पान किसानों को सनोरा नहीं मिला और उनकी पान की कृषि प्रभावित होने लगी तब छतरपुर जिले के किसानों ने छतरपुर कलेक्टर को इस मामले से अवगत कराया है.
छतरपुर कलेक्टर ने पान किसानों से बात करने के बाद अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की, प्रशासन ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही है.