छतरपुर। जिले के बिजावर में बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम की पावन नगरी में नवागत कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, नवागत एसपी कुमार सौरभ, भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन करने पहुंचे, इस दौरान मौके पर बड़ामलहरा विधायक भी मौजूद रहे.
कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह शिवरात्रि के समापन कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां उनका जटाशंकर ट्रस्ट और बिजावर एसडीएम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस अवसर पर डांस मास्टर इंडिया में चयनित 7 वर्षीय बालिका धानी साहू ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी, जिसे कलेक्टर और एसपी ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर बिजावर एसडीएम डीपी द्विवेदी, बिजावर तहसीलदार राजेश शुक्ला, अरविंद अग्रवाल, जेपी खरे, रमाकांत पांडेय समेत साधु संत भारी संख्या में मौजूद रहे.