ETV Bharat / state

छतरपुर: अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल युवक कर रहा है जानलेवा बाइट स्टंट, देखें वीडियो

कहते हैं कि जुनून इंसान को कुछ भी कर देने को मजबूर कर देता है लेकिन अपने जुनून के लिए अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान की परवाह भी न करना किस हद तक सही है, ये कहा नहीं जा सकता.

author img

By

Published : Feb 11, 2019, 2:58 PM IST

खतरनाक स्टंट करते इंद्रपाल तिवारी

छतरपुर| कहते हैं कि जुनून इंसान को कुछ भी कर देने को मजबूर कर देता है लेकिन अपने जुनून के लिए अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान की परवाह भी न करना किस हद तक सही है, ये कहा नहीं जा सकता. बुंदेलखंड के इंद्रपाल तिवारी पिछले 15 सालों से अपनी बाइक पर बिना किसी सुरक्षा के स्टंट करते आ रहे आ रहे हैं. वहीं प्रशासन भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.


जिले के राजनगर तहसील के अंतर्गत रहने वाले 40 वर्षीय इन्द्रपाल तेज रफ्तार से दौड़ती हुई मोटरसाइकिल और हाथों में तिरंगा लिए बाइक पर खड़े मानों किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हों. रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए जैसे कोई सर्कस हो. शायद इंद्रपाल यह भूल गए हैं कि एक्शन फिल्म में भी सारे स्टंट पूरी सुरक्षा के साथ ही किए जाते हैं.


हैरानी की बात यह है कि तेज रफ्तार बाइक पर इंद्रपाल इस तरह अठखेलिया करते हैं मानों उनके लिए किसी खिलौने से खेलने वाली बात हो. कहीं भी इंद्रपाल बिना अपनी और लोगों की जान की परवाह करते हुए स्टंट करना शुरु हो जाते हैं. इन्द्रपाल बताते हैं कि वह दूध का व्यवसाय करते हैं और सहकारी दुग्ध समिति में सचिव हैं, बाइक पर स्टंट करना उनके लिए नशा जैसा है जिसकी आदत लग गई है चाह कर भी नही छोड़ पा रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कभी डर के बारे में सोचा ही नहीं बस जुनून है स्टंट करने का.

undefined

नोट- इस तरह के बाइक स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं, कृपया आप ऐसा करने की कोशिश न करें.

छतरपुर| कहते हैं कि जुनून इंसान को कुछ भी कर देने को मजबूर कर देता है लेकिन अपने जुनून के लिए अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान की परवाह भी न करना किस हद तक सही है, ये कहा नहीं जा सकता. बुंदेलखंड के इंद्रपाल तिवारी पिछले 15 सालों से अपनी बाइक पर बिना किसी सुरक्षा के स्टंट करते आ रहे आ रहे हैं. वहीं प्रशासन भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.


जिले के राजनगर तहसील के अंतर्गत रहने वाले 40 वर्षीय इन्द्रपाल तेज रफ्तार से दौड़ती हुई मोटरसाइकिल और हाथों में तिरंगा लिए बाइक पर खड़े मानों किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हों. रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए जैसे कोई सर्कस हो. शायद इंद्रपाल यह भूल गए हैं कि एक्शन फिल्म में भी सारे स्टंट पूरी सुरक्षा के साथ ही किए जाते हैं.


हैरानी की बात यह है कि तेज रफ्तार बाइक पर इंद्रपाल इस तरह अठखेलिया करते हैं मानों उनके लिए किसी खिलौने से खेलने वाली बात हो. कहीं भी इंद्रपाल बिना अपनी और लोगों की जान की परवाह करते हुए स्टंट करना शुरु हो जाते हैं. इन्द्रपाल बताते हैं कि वह दूध का व्यवसाय करते हैं और सहकारी दुग्ध समिति में सचिव हैं, बाइक पर स्टंट करना उनके लिए नशा जैसा है जिसकी आदत लग गई है चाह कर भी नही छोड़ पा रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कभी डर के बारे में सोचा ही नहीं बस जुनून है स्टंट करने का.

undefined

नोट- इस तरह के बाइक स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं, कृपया आप ऐसा करने की कोशिश न करें.


---------- Forwarded message ---------
From: Jai Prakash Shrivas <jaiprakash.shrivas@etvbharat.com>
Date: Mon, 11 Feb 2019, 1:00 am
Subject: स्टोरी स्लग_बुंदेली रोडीज़[स्पेसल]eXclusive
To: Madhya Pradesh Desk <mpdesk@etvbharat.com>, <etvbharat.spl@gmail.com>


एमपी_छतरपुर 
स्टोरी स्लग_बुंदेली रोडीज़[स्पेसल]eXclusive
रिपोर्ट_जयप्रकाश
डेट_11/02/2019
छतरपुर|| बुंदेली रोडीज़ जी हां सुनने में भले ही आपको कुछ अजीब लग रहा हो लेकिन हम आपको बुंदेलखंड के एक ऐसे रोडीज़ के बारे में बताने जा रहे है जिनके करतब देख आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे||
हम बात कर रहे हैं इंद्रपाल तिवारी की जो पिछले 15 सालों से अपनी मोटरसाइकिल पर स्टंट करते आ रहे आ रहे हैं स्टंट भी ऐसे की देखने वाले हक्केबक्के रह जाए•• तेज रफ्तार से दौड़ती हुई मोटरसाइकिल और हाथों में तिरंगा लिए बाइक पर खड़े इंद्रपाल मानो किसी एक्शन फ़िल्म की शूटिंग चल रही हो तो रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए जैसे कोई सर्कस हो|

तेज रफ्तार बाइक पर इंद्रपाल इस तरह अठखेलिया करते हैं मानो उनके लिए किसी खिलौने से खेलने वाली बात हो|| जब भी इन्द्रपाल सुनसान सड़क देखते हैं उनके स्टंट सुरु हो जाते है|

जिले के राजनगर तहसील के अंतर्गत रहने वाले 40 वर्षीय इन्द्रपाल बताते हैं कि पिछले 15 वर्षों से वह इस प्रकार से स्टंट करते आ रहे आज तक उनके साथ कोई भी हादसा नही हुआ हाँ इतना जरूर है कि परिवार के लोगों की डांट कभी कभी खा लेते हैं|
इन्द्रपाल बताते हैं कि वह दूध का व्यवसाय करते हैं और सहकारी दुग्ध समिति में सचिव है बाइक पर स्टंट करना उनके लिए नशा जैसा है जिसकी आदत लग गई है चाह कर भी नही छोड़ पा रहे हैं||
इस सब मे चौकाने वाली बात यह है कि इन्द्रपाल जो खतरनाक स्टंट करते है वे सभी बिना सुरक्षा उपकरणों के होते है जब इन्द्रपाल से पूंछा गया कि उन्हें बिना सुरक्षा उपकरणों के  इस प्रकार के स्टंट करने में डर नही लगता तो उनका कहना था कि उन्होनो कभी डर के बारे में कभी सोचा ही नही बस जुनून है स्टंट करने का||
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.