छतरपुर। जिले की पुराना तहसील के पीछे मंदिर के नाम पर हो रहे अतिक्रमण को नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान छतरपुर तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. सीएमओ अरुण पटेरिया ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा लगातार कई दिनों से मंदिर के नाम पर पुरानी तहसील के पीछे बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
तहसीलदार संजय शर्मा ने बताया कि नगर पालिका के तरफ से लगातार इस बात को लेकर अवगत कराया जा रहा था. यही वजह है कि हम इस अतिक्रमण को हटाने के लिए यहां पर आए हैं. थाना सिविल लाइन टीआई विनायक शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया, राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की अतिक्रमण को लेकर यह कार्रवाई की गई है. किसी प्रकार की कोई असुरक्षा का भावना हो इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है.