छतरपुर। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी के निर्देश पर नौगांव तहसीलदार वीपी सिंह ने राजस्व अमले के साथ हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ गांव में रेत के अवैध डंप जब्त करने की कार्रवाई की है. जब्त 58 ट्रॉली रेत की कीमत 3 लाख के लगभग आंकी जा रही है.
सरसेड़ गांव में लंबे समय से रेत माफियों द्वारा धसान नदी से अवैध रेत निकालकर गांव में सना तालाब के पास दर्जनभर स्थानों पर रेत अवैध भंडारण कर रहे थे, जिसको रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों के माध्यम कर अवैध रेत परिवहन हरपालपुर सहित उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भेजा जा रहा था.
रविवार को नौगांव तहसीलदार ने राजस्व अमले हल्का पटवारी आशीष पांडेय, उमेश पटेल ने सरसेड़ में गांव में कई स्थानों पर रेत अवैध रेत जब्त कर कार्रवाई की है. जब्त रेत करीब 264 घन मीटर बताई जा रही है. डंप रेत की सुपुर्दगी सरसेड़ गांव के सरपंच ग्रामीणों को दी गई है.
नौगांव तहसीलदार वीपी सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर व एसडीएम के निर्देश में अवैध रेत के डंप पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई का प्रतिवेदन बनाकर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा, जल्द ही सभी रेत अवैध भंडारण करने वालों की जांचकर रेत चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा.