छतरपुर। जिले के लवकुशनगर के आस पास तेज रफ्तार वाहनों का कहर बढ़ता जा रहा है, छोटे वाहन हो या बड़े वाहन, गति सीमा पर कोई नियंत्रण नहीं है. जिसके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. मंगलवार की सुबह 3 बजे के करीब लवकुशनगर के छतरपुर रोड स्थित ओम साईं राम कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार ट्राला, जिसमें कंक्रीट सीमेंट मिक्सर मशीन लदी हुई थी, ने सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी और पास के ही मकान में घुस गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी की, पिकअप वाहन उछलकर ट्राले के ऊपर लदी मिक्सर मशीन में जाकर फंस गया. वहीं ट्राला मकान के सामने लगे टीनशेड को तोड़कर सामने खड़ी दूसरी पिकअप वाहन से टकरा गया, गनीमत रही की ट्राला से टकरा गया, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी. हादसे के बाद चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मामले की जांच शुरु करते हुए दोनों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार
छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के गौरिहार थाना क्षेत्र दो अलग- अलग ठिकानों पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को दो दिनों की कार्रवाई में पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा में गुलाब सिंह राजपूत की दुकान के पास कुछ जुआरी दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी गौरिहार जसवंत सिंह राजपूत ने अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मौके से गुलाब राजपूत उम्र करीब 55 वर्ष, राकेश राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष, सोनीलाल रैकवार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम कटरा को गिरफ्तार कर लिया.
15 अगस्त को भी गौरिहार थाना क्षेत्र के चौकी पहरा के ग्राम निधौली में रामदास कुशवाहा के घर के पास, रामदास कुशवाहा उम्र 50 साल, लवलेश कुशवाहा उम्र 28 साल, छोटे कुशवाहा उम्र 42 साल, निवासी ग्राम धनौली को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन दोनों कार्रवाई में पुलिस थाना गौरिहार के प्रधान आरक्षक सोहन सैयाम, आरक्षक हरिचरण यादव, अखिलेश मिश्रा, धनंजय सिंह, संदीप पाठक, निकेश यादव, चालक जयकुमार बागरी एवं चौकी पहरा से प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक जग मोहित सिंह, दीपक सिंह, राजपाल सिंह एवं समद खान ने विशेष भूमिका निभाते हुए अलग-अलग जगह पर घेराबंदी कर जुआरियों को गिरफ्तार किया.