छतरपुर । जिले के बिजावर में एसडीएम डीपी द्विवेदी ने शासकीय अमले के साथ निजी गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की है. देर रात जारी रही कार्रवाई में एसडीएम ने दो ट्रक सहित 285 बोरी सरकारी गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस से जब्त किये हैं साथ ही गोदाम को सील कर दिया है. वहीं सरकारी गेहूं से भरे ट्रक को थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि गेहूं से भरे ट्रक बड़ामलहरा से गरीबों को बांटने के लिए लाया जा रहा था. गेहूं व्यापारियों द्वारा यहां आए दिन खुलेआम खेल खेला जा रहा है. इस कार्रवाई में प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, थाना प्रभारी राजेश पांडेय, मंडी अधिकारी, मौजूद रहे.