ETV Bharat / state

फिर लुट गई बिटिया की खुशियां: पांच लाख नहीं मिले, तो नहीं आई बारात - chhatarpur

बारात आने से दो दिन पहले यूपी की एक बिटिया की शादी टूट गई. ससुरालवालों ने अचानक दहेज में पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी. शादी टूटने से लड़की के घर में मातम छा गया .

marriage broken
पांच लाख के लिए तोड़ दी शादी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 11:44 AM IST

छतरपुर। घर में शादी की तैयारियों चल रही थीं. शादी से दो दिन पहले लड़के वालों ने पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी. जब लड़की वालों ने दहेज देने में असमर्थता जताई, तो दो दिन पहले शादी तोड़ दी. पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

दहेज के दानव ने लगाई खुशियों में आग

दहेज के दानव ने एक बार फिर किसी की खुशियों में आग लगा दी. छतरपुरमें गुरूवार को दहेज के कारण एक लड़की की शादी टूट गई. मामला थाने पहुंच गया. लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़केवालों ने दहेज की रकम दो लाख रूपए बढ़ाने के नाम पर कार्ड छपने के बाद रिश्ता तोड़ दिया.

यूपी की बिटिया के सपने टूटे, पांच लाख के लिए टूट गई शादी

यूपी के राठ क्षेत्र में स्थित ग्राम ममना से आयी एक महिला ने बताया कि उनकी बहिन की शादी छतरपुर के नया मोहल्ला क्षेत्र में तय हुई थी. लड़की ने बताया कि ससुरालवालों ने दहेज के नाम पर आठ लाख रूपए की मांग की थी. हमारे परिवार ने पांच लाख रुपए दे दिए थे. शादी की तैयारियां चल रही थी. शादी से दो दिन पहले लड़केवालों ने फोन कर कहा, कि जब तक पांच लाख और नहीं मिल जाते तब तक वे बारात लेकर नहीं आएंगे. यह खबर सुनते ही दुल्हन और उसकी मां सदमे में आ गए. दोनों बीमार हो गएं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दहेज लोभियों के खिलाफ पुलिस एक्शन में देरी क्यों ?

कब एक्शन लेगी पुलिस ?

पीड़ित परिवार का कहना है कि दहेज लोभियों के कारण हमारे परिवार में मातम छा गया है. लड़की के परिजनों ने पहले सिटी कोतवाली में शिकायत की. जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने SP से गुहार लगाई. एसपी कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद कोतवाली पुलिस एक्शन में आयी. छतरपुर टीआई अरविंद दांगी कहना है कि दहेज के चक्कर में शादी तोड़ने की एक शिकायत आयी है.

पुलिस नहीं संवेदनशील

दुल्हन की बहन ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं .उनका कहना है कि उसके परिवार के लोग पिछले तीन दिनों से लगातार थाना कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं . एसपी ऑफिस में भी शिकायत की गई है. अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वधू पक्ष के लोगों का कहना है कि अचानक शादी टूट जाने की वजह से घर में मातम छा गया है. परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस स्थिति से कैसे निपटा जाएगा. शादी के कार्ड बंट चुके हैं. अब समाज में बदनामी का डर उन्हें सता रहा है.

40 लाख का दहेज नहीं मिलने पर तलाक-तलाक-तलाक

सपने टूटने का सदमा

दूसरी ओर दुल्हन सदमे में है. शादी से दो दिन पहले उसके सपने उजड़ गए. अभी भी उसे यकीन नहीं हो रहा है, कि ससुरालवालों ने पांच लाख रपुए के लिए शादी से इनकार कर दिया है.

छतरपुर। घर में शादी की तैयारियों चल रही थीं. शादी से दो दिन पहले लड़के वालों ने पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी. जब लड़की वालों ने दहेज देने में असमर्थता जताई, तो दो दिन पहले शादी तोड़ दी. पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

दहेज के दानव ने लगाई खुशियों में आग

दहेज के दानव ने एक बार फिर किसी की खुशियों में आग लगा दी. छतरपुरमें गुरूवार को दहेज के कारण एक लड़की की शादी टूट गई. मामला थाने पहुंच गया. लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़केवालों ने दहेज की रकम दो लाख रूपए बढ़ाने के नाम पर कार्ड छपने के बाद रिश्ता तोड़ दिया.

यूपी की बिटिया के सपने टूटे, पांच लाख के लिए टूट गई शादी

यूपी के राठ क्षेत्र में स्थित ग्राम ममना से आयी एक महिला ने बताया कि उनकी बहिन की शादी छतरपुर के नया मोहल्ला क्षेत्र में तय हुई थी. लड़की ने बताया कि ससुरालवालों ने दहेज के नाम पर आठ लाख रूपए की मांग की थी. हमारे परिवार ने पांच लाख रुपए दे दिए थे. शादी की तैयारियां चल रही थी. शादी से दो दिन पहले लड़केवालों ने फोन कर कहा, कि जब तक पांच लाख और नहीं मिल जाते तब तक वे बारात लेकर नहीं आएंगे. यह खबर सुनते ही दुल्हन और उसकी मां सदमे में आ गए. दोनों बीमार हो गएं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दहेज लोभियों के खिलाफ पुलिस एक्शन में देरी क्यों ?

कब एक्शन लेगी पुलिस ?

पीड़ित परिवार का कहना है कि दहेज लोभियों के कारण हमारे परिवार में मातम छा गया है. लड़की के परिजनों ने पहले सिटी कोतवाली में शिकायत की. जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने SP से गुहार लगाई. एसपी कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद कोतवाली पुलिस एक्शन में आयी. छतरपुर टीआई अरविंद दांगी कहना है कि दहेज के चक्कर में शादी तोड़ने की एक शिकायत आयी है.

पुलिस नहीं संवेदनशील

दुल्हन की बहन ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं .उनका कहना है कि उसके परिवार के लोग पिछले तीन दिनों से लगातार थाना कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं . एसपी ऑफिस में भी शिकायत की गई है. अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वधू पक्ष के लोगों का कहना है कि अचानक शादी टूट जाने की वजह से घर में मातम छा गया है. परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस स्थिति से कैसे निपटा जाएगा. शादी के कार्ड बंट चुके हैं. अब समाज में बदनामी का डर उन्हें सता रहा है.

40 लाख का दहेज नहीं मिलने पर तलाक-तलाक-तलाक

सपने टूटने का सदमा

दूसरी ओर दुल्हन सदमे में है. शादी से दो दिन पहले उसके सपने उजड़ गए. अभी भी उसे यकीन नहीं हो रहा है, कि ससुरालवालों ने पांच लाख रपुए के लिए शादी से इनकार कर दिया है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.