भोपाल/छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में बुधवार से जी-20 सम्मेलन का शुभारंभ हो रहा है.जिसमें 18 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे. सम्मेलन को लेकर सरकार ने खजुराहो को करोड़ों रुपए की सौगात देकर अभूतपूर्व सुंदरता प्रदान की है. जिसमें जगह-जगह तालाबों की सफाई एवं पेड़ों पर कई प्रकार के रंगो का प्रयोग कर सजाया गया है. उनमें लाइटों के द्वारा अभूतपूर्व सुंदरता प्रदान की गई है. पूरे खजुराहो को विकसित देशों की तर्ज पर खड़ा किया गया है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. वहीं पूरे खजुराहो के अस्पताल शौचालय में पेंटिंग की गई है.
G-20 की शुरुआत: अंतर्राष्ट्रीय वर्ष में प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक जहां एक तरफ सांस्कृतिक नृत्य की धूम देखने को मिल रही है, तो वहीं खजुराहो को विकसित करने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में इस बार जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें 18 देशों के प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे. आयोजन को लेकर पूरे जिला प्रशासन के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के द्वारा खजुराहो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बीते कुछ समय से कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा खजुराहो के संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण कर खजुराहो की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है.
G-20 Meeting: पारंपरिक तरीके से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत, खजुराहो में बना 'आदिवासी विलेज'
G-20 सम्मेलन से फायदा: G-20 सम्मेलन के दौरान दुनिया के कई देशों के शीर्ष नेता हर साल सयुंक्त मंच पर मुलाकात करते हैं. इस सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की जाती है, क्योंकि G-20 में शामिल सदस्य देशों की कुल जीडीपी में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85 फीसदी का योगदान है. इसके साथ ही शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सतत विकास, स्वास्थ्, कृषि ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर और भ्रष्टाचार विरोधी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होती है.
Khajuraho News: 7 समुंदर पार 25 साल के देसी छोरे को ब्याहने खजुराहो आई 55 साल की अमेरिकी दुल्हन
खजुराहो में जगह-जगह सुंदरता: वैसे तो खजुराहो प्राकृतिक क्षेत्र होने के साथ ही यहां की सुंदरता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन G-20 सम्मेलन को लेकर संपूर्ण खजुराहो को सजाया गया है. जिसमें पूरे नगर में जगह-जगह दीवारों पर कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाई गई है, तो वही पेड़ों पर कलाकारों द्वारा कई तरह के कलर के उन्हें अभूतपूर्व सुंदरता प्रदान की गई है. पूरे नगर में लाइट के पोल लगाये गए हैं. तस्वीर कुछ ऐसी हो गई कि हर किसी का मन इन दृश्यों को देखकर कुछ देर रुकने के लिए करता है.