छतरपुर। बड़ामलहरा वन विभाग ने रेत से भरे ट्रक को पकड़कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वन अपराध की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र बड़ामलहरा में अनेक स्थानों पर वन अपराध किये जा रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना पर विभागीय अमले ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की है.
कई दिनों से मिल रही थी अवैध खनन की सूचना
स्थानीय वन परिक्षेत्र अंतर्गत गुलगंज सर्किल स्थित भरतोली बीट के ग्राम कोडन के पास वन विभाग टीम ने दबिश देकर ट्रक की घेराबन्दी कर पकड़ लिया. अमले को देख ट्रक चालक मौके से भाग निकाला. वन परिक्षेत्र अधिकारी आरबी खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरे दिनों वन मंडलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिस पर कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी.
भ्रष्टाचार को ऑक्सीजन दे रहे बीजेपी विधायक! सालों से अटका रोड निर्माण
शनिवार रात खबर मिलने पर रविवार सुबह गुलगंज सर्किल स्थित भरतौली बीट पहुंचकर ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8777 को जब्त कर लिया. ट्रक में रेत को त्रिपाल से ढका गया था. गुलगंज वन क्षेत्र से पनियारी नदी निकली है. माना जा रहा है कि यहीं से रेत का खनन किया गया है. बताया गया कि ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा. वन विभाग ने वन अपराध 1927 के अंतर्गत धारा 41 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं ट्रक को जब्त कर छतरपुर वन डिपो भेजा गया है.