बड़ामलहरा । सेंधपा गांव में ट्रक चालक द्वारा शराब पीने के लिये पैसे न देने पर आरोपियों ने आधी रात को ट्रक आग के हवाले कर दिया, जिससे ट्रक में लदा कपड़ा जलकर राख हो गया , ट्रक में सो रहा चालक का भाई सुरक्षित बच गया, टीआई एसके दुबे ने बताया कि सेंधपा गांव निवासी 35 बर्षीय राजेश पुत्र अहिरवार महाराष्ट्र नागपुर के अनूप नगरिया ट्रांसपोर्ट का ट्रक चालक है. ट्रक क्र.एम एच 40एके 4382 नागपुर से कपड़े और लोहे की चद्दर लादकर छतरपुर और मऊरानीपुर जा रहा थी.
रास्ते में शाम 5 बजे बड़ामलहरा पहुंचने के बाद अपने गांव सेंधपा में ट्रक को खड़ा कर अपने घर चला गया , ट्रक की रखवाली के लिऐ अपने भाई सुरेश अहिरवार को ट्रक में सुला गया,ट्रक चालक राजेश ने बताया कि जब वह शाम को ट्रक लेकर पहुंचा तो गांव के ही कल्लू अहिरवार, देशराज अहिरवार ,राकेश अहिरवार ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की पैसे देने से इनकार करने पर तीनों आरोपी यह कहकर धमकाते हुए चले गए कि सुबह पता चल जाएगा.
शराब के लिए पैसे न देने पर ट्रक में लगाई आग,लाखों का माल जलकर खाक - तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज
बड़ामलहरा के सेंधपा गांव में ट्रक चालक द्वारा शराब पीने के लिये पैसे न देने पर आरोपियों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया जिससे ट्रक में लदा लाखों का कपडा जलकर राख हो गया .पुलिस ने ट्रक चालक राजेश की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
बड़ामलहरा । सेंधपा गांव में ट्रक चालक द्वारा शराब पीने के लिये पैसे न देने पर आरोपियों ने आधी रात को ट्रक आग के हवाले कर दिया, जिससे ट्रक में लदा कपड़ा जलकर राख हो गया , ट्रक में सो रहा चालक का भाई सुरक्षित बच गया, टीआई एसके दुबे ने बताया कि सेंधपा गांव निवासी 35 बर्षीय राजेश पुत्र अहिरवार महाराष्ट्र नागपुर के अनूप नगरिया ट्रांसपोर्ट का ट्रक चालक है. ट्रक क्र.एम एच 40एके 4382 नागपुर से कपड़े और लोहे की चद्दर लादकर छतरपुर और मऊरानीपुर जा रहा थी.
रास्ते में शाम 5 बजे बड़ामलहरा पहुंचने के बाद अपने गांव सेंधपा में ट्रक को खड़ा कर अपने घर चला गया , ट्रक की रखवाली के लिऐ अपने भाई सुरेश अहिरवार को ट्रक में सुला गया,ट्रक चालक राजेश ने बताया कि जब वह शाम को ट्रक लेकर पहुंचा तो गांव के ही कल्लू अहिरवार, देशराज अहिरवार ,राकेश अहिरवार ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की पैसे देने से इनकार करने पर तीनों आरोपी यह कहकर धमकाते हुए चले गए कि सुबह पता चल जाएगा.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
नामजद आरोपियों की तलाश शुरूBody:बड़ामलहरा /थाना इलाकाई सेंधपा गांव में ट्रक चालक द्वारा शराब पीने के लिये पैसे न देने पर आरोपियों ने आधी रात के वक्त ट्रक को आग के हवाले कर दिया जिससे ट्रक में लदा कपडा जलकर राख हो गया गनीमत ये रही कि ट्रक में सो रहा चालक का भाई सुरक्षित बच गया।बडामलहरा टीआई एसके दुबे ने जानकारी में बताया कि सेंधपा गांव निवासी 35 बर्षीय राजेश पुत्र सरमन अहिरवार महाराष्ट्र के नागपुर के अनूप नगरिया ट्रांसपोर्ट कं. का ट्रक चालक है। राजेश ट्रक क्र.एम एच 40एके 4382 में नागपुर से कपड़े की गांठे और लोहे की चद्दर लादकर छतरपुर और मऊरानीपुर जा रहा था रास्ते में शाम 5:00 बजे बड़ामलहरा पहुंचने के बाद अपने गांव सेंधपा में पुलिस चौकी और पानी की टंकी के पास ट्रक को खड़ा कर अपने घर चला गया तथा ट्रक की रखवाली के उद्देश्य से अपने भाई सुरेश अहिरवार को ट्रक में सुला गया।ट्रक चालक राजेश ने बताया कि जब वह शाम को ट्रक लेकर पहुंचा तो गांव के ही कल्लू पुत्र नंद किशोर अहिरवार, देशराज पुत्र मातादीन अहिरवार राकेश पुत्र जुगला अहिरवार ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की पैसे देने से इनकार करने पर उक्त तीनों आरोपी यह कहकर धमकाते हुए चले गए कि सुबह पता चल जाएगा। टीआई ने बताया कि रात कोई 12:40 पर उक्त ट्रक को पिछले हिस्से में पेट्रोल डालकर आग लगा दी जैसे ही ट्रक में लगी ने आगोश में लिया कि ट्रक का पहिया फटने से तेज आवाज होने ट्रक के अंदर सोया चालक राजेश का भाई सुरेश जाग गया इत्तेफाक ये था कि रात्री गस्त कर रही पुलिस का वाहन भी मौके पहुंच गया पुलिस ने तुरंत बडामलहरा से फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पा लिया हालांकि इसके बाद भी ट्रक में लदा लाखों का कपडा जलकर राख हो तथा लोहे की चद्दर क्षतिग्रस्त हो गई टीआई के मुताबिक यदि समय पर आग पर काबू नहीं हो पाता तो जन और धन हानि से इंकार नहीं किया जा सकता।पुलिस ने ट्रक चालक राजेश की रिपोर्ट पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 435 427 34 आईपीसी का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।Conclusion:वाइट थानाप्रभारी बड़ामलहरा चंद्रकांत दुबे