ETV Bharat / state

गुटखा और तंबाकू की पीक से अस्पताल में संक्रमण का डर, प्रबंधन ने कही कार्रवाई बात

कोरोना संक्रमण के इस दौर में छतरपुर जिला अस्पताल के अंदर आने वाले मरीजों के परिजन एवं उनके रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल में गुटखा और पान मसाला थूंक-थूंककर दीवारों को लाल कर दिया है.

Poster corrupted after spitting
जिला अस्पताल
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:34 AM IST

छतरपुर। जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिला अस्पताल के अंदर आने वाले मरीजों के परिजन एवं उनके रिश्तेदार द्वारा, जिला अस्पताल में गुटखा और पान मसाला थूक-थूककर जिला अस्पताल का एक बड़ा हिस्सा दूषित कर दिया है. इसके अलावा एक बड़ी चिंता का विषय यह भी है कि जिला अस्पताल के अंदर जो भी सस्पेक्ट मरीज आ रहे हैं और अगर बाहर इस तरह से पान मसाला खाकर थूंकते हैं तो कोरोना वायरस जैसी बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

छतरपुर जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लोगों ने इस कदर थूका है कि न सिर्फ संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. बल्कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है. जिसको लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरतता हुआ नजर आ रहा है.

Contaminated hospital hall
अस्पताल के कोने हुए लाल
जिला अस्पताल की ग्राउंड फ्लोर पर बने फिजियोथैरेपी विभाग की हालत यही बताती है कि पान मसाला खाकर थूकने वाले लोगों ने इसकी दीवारों को पूरी तरह से लाल कर दिया है. हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन ने दिवारों पर थूकने पर रोक लगाने के लिए पोस्टर भी लगाए हैं, लेकिन पोस्टर लगने के बावजूद लोग थूकने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा फिजियोथैरेपी विभाग की दीवार पर भी लोग थूकने से बाज नहीं आ रहे हैं.
Spit on poster
दीवारों पर भी गंदगी

वहीं इस मामले में सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही इस तरह की गंदगी के खिलाफ और गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जाएगी और जो लोग भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं फैलती है तो अर्थदंड की कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

छतरपुर। जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिला अस्पताल के अंदर आने वाले मरीजों के परिजन एवं उनके रिश्तेदार द्वारा, जिला अस्पताल में गुटखा और पान मसाला थूक-थूककर जिला अस्पताल का एक बड़ा हिस्सा दूषित कर दिया है. इसके अलावा एक बड़ी चिंता का विषय यह भी है कि जिला अस्पताल के अंदर जो भी सस्पेक्ट मरीज आ रहे हैं और अगर बाहर इस तरह से पान मसाला खाकर थूंकते हैं तो कोरोना वायरस जैसी बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

छतरपुर जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लोगों ने इस कदर थूका है कि न सिर्फ संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. बल्कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है. जिसको लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरतता हुआ नजर आ रहा है.

Contaminated hospital hall
अस्पताल के कोने हुए लाल
जिला अस्पताल की ग्राउंड फ्लोर पर बने फिजियोथैरेपी विभाग की हालत यही बताती है कि पान मसाला खाकर थूकने वाले लोगों ने इसकी दीवारों को पूरी तरह से लाल कर दिया है. हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन ने दिवारों पर थूकने पर रोक लगाने के लिए पोस्टर भी लगाए हैं, लेकिन पोस्टर लगने के बावजूद लोग थूकने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा फिजियोथैरेपी विभाग की दीवार पर भी लोग थूकने से बाज नहीं आ रहे हैं.
Spit on poster
दीवारों पर भी गंदगी

वहीं इस मामले में सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही इस तरह की गंदगी के खिलाफ और गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जाएगी और जो लोग भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं फैलती है तो अर्थदंड की कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.