छतरपुर। जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिला अस्पताल के अंदर आने वाले मरीजों के परिजन एवं उनके रिश्तेदार द्वारा, जिला अस्पताल में गुटखा और पान मसाला थूक-थूककर जिला अस्पताल का एक बड़ा हिस्सा दूषित कर दिया है. इसके अलावा एक बड़ी चिंता का विषय यह भी है कि जिला अस्पताल के अंदर जो भी सस्पेक्ट मरीज आ रहे हैं और अगर बाहर इस तरह से पान मसाला खाकर थूंकते हैं तो कोरोना वायरस जैसी बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
जिला अस्पताल में एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लोगों ने इस कदर थूका है कि न सिर्फ संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. बल्कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है. जिसको लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरतता हुआ नजर आ रहा है.
वहीं इस मामले में सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही इस तरह की गंदगी के खिलाफ और गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जाएगी और जो लोग भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं फैलती है तो अर्थदंड की कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.