छतरपुर। मध्यप्रदेश शासन खरीदी केंद्रों के माध्यम से फसल के समर्थन मूल्य पर खरीददारी के तमाम दावे और वादे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है. दरअसल यहां समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किए जा रहे पंजीयन की साइट पिछले 3 दिनों से नहीं चल रही है, जिसके कारण गढ़ीमलहरा के आसपास के क्षेत्रों के किसान परेशान हैं.
बता दें कि गढ़ीमलहरा की सहकारी समिति में आज किसानों की लंबी लाइन लगी रही. समिति प्रबंधक का कहना है उन्होंने व्यवस्थाओं को देखते हुए 3 कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात कर दिए हैं, लेकिन साइट डाउन होने के कारण दिनभर में मात्र 2 पंजीयन ही सफल हो पाए हैं. जिसके कारण किसान परेशान हैं.
वहीं किसान हरिदास कुशवाहा ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से लगातार सोसायटी आ रहे हैं, लेकिन पंजीयन नहीं हो पा रहा है. देश के प्रधानमंत्री भले ही डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन जब इस प्रकार से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है तो आखिर देश के प्रधानमंत्री का सपना कैसे पूरा होगा.