छतरपुर। हरपालपुर के पास किसानों की फसलें बारिश के कारण चौपट हो गई है. लॉकडाउन के बीच मजदूरों का ना मिलना और हार्वेस्टर मशीनों के द्वारा कटाई के लिए हार्वेस्टर उपलब्ध ना होना किसानों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. खेतों में खड़ी फसलों ने किसानों की रातों की नींद उड़ा दी है.
असमय हुई वर्षा के कारण किसानों की फसल खेतों में खराब हो गई है. हरपालपुर के पास परेथा गांव के किसान बज्जू राजपूत ने बताया उनकी 4 एकड़ में खड़ी फसल बारिश के कारण चौपट हो गई है. दरअसल देशभर में चल रही लॉकडाउन के कारण किसानों को अपनी फसल की कटाई के लिए ना तो मजदूर मिल रहे हैं और ना ही हार्वेस्टर मशीन मिल रही हैं. जिसके कारण किसानों की फसलें खेतों में खड़ी है.
कटाई के समय हो रही बारिश से किसानों की फसलों को खराब होने का खतरा रहता है. प्रकृति की इस महामारी के बीच किसान अपनी उपज के लिए संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं शासन और प्रशासन किसानों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है जिससे किसानों की फसलों की कटाई हो सके.