ETV Bharat / state

शासन-प्रशासन की चक्की में पिस रहा किसान, दिन-रात कर रहा बिजली का इंतजार - छतरपुर में बिजली की आपूर्ति

छतरपुर में अन्नदाता बिजली की आपूर्ति के चलते चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे हैं क्योंकि बिजली के आने-जाने का समय निर्धारित नहीं है, जिसके चलते उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

farmers are not getting proper electricity
किसान कर रहे बिजली का इंतजार
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 1:06 PM IST

छतरपुर। 'वक्त है बदलाव का' इस नारे ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस का वक्त तो बदल दिया, लेकिन प्रदेश का किसान आज भी बुरे वक्त के बदलने का इंतजार कर रहा है क्योंकि बिजली-पानी की किल्लत से आज भी प्रदेश का किसान जूझ रहा है. किसान फसलों की सिंचाई के लिए पूरी रात जाग रहे हैं, बिजली के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है. छतरपुर जिले के कर्री गांव के किसान बिजली कटौती से परेशान हैं.

किसान कर रहे बिजली का इंतजार

बिजली विभाग ने बिजली का शेड्यूल अब तक निर्धारित नहीं किया है, जिसकी वजह से किसानों को रात भर बिजली का इंतजार करना पड़ता है. कभी समय से पहले तो कभी समय गुजर जाने के बाद बिजली आती है, जिसके चलते किसान अपने दूसरे काम नहीं कर पाते हैं.

Wait for electricity overnight with the help of bonfire
अलाव सहारे रात भर करते बिजली का इंतजार

किसानों की मानें तो कड़कड़ाती सर्दी में भी बिजली का समय तय नहीं है, विभाग का जब मन होता है बिजली चालू कर देता है या काट देता है, जिसके चलते बिजली आते ही किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए खेत में जाना पड़ता है. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो शेड्यूल निर्धारित किया है, हम उसी को फॉलो कर रहे हैं. उसी समय के हिसाब गांव में बिजली सप्लाई कर रहे हैं. सरकारी वादे झूठे हैं या बिजली विभाग की बातें, बात कुछ भी हो पर इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

छतरपुर। 'वक्त है बदलाव का' इस नारे ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस का वक्त तो बदल दिया, लेकिन प्रदेश का किसान आज भी बुरे वक्त के बदलने का इंतजार कर रहा है क्योंकि बिजली-पानी की किल्लत से आज भी प्रदेश का किसान जूझ रहा है. किसान फसलों की सिंचाई के लिए पूरी रात जाग रहे हैं, बिजली के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है. छतरपुर जिले के कर्री गांव के किसान बिजली कटौती से परेशान हैं.

किसान कर रहे बिजली का इंतजार

बिजली विभाग ने बिजली का शेड्यूल अब तक निर्धारित नहीं किया है, जिसकी वजह से किसानों को रात भर बिजली का इंतजार करना पड़ता है. कभी समय से पहले तो कभी समय गुजर जाने के बाद बिजली आती है, जिसके चलते किसान अपने दूसरे काम नहीं कर पाते हैं.

Wait for electricity overnight with the help of bonfire
अलाव सहारे रात भर करते बिजली का इंतजार

किसानों की मानें तो कड़कड़ाती सर्दी में भी बिजली का समय तय नहीं है, विभाग का जब मन होता है बिजली चालू कर देता है या काट देता है, जिसके चलते बिजली आते ही किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए खेत में जाना पड़ता है. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो शेड्यूल निर्धारित किया है, हम उसी को फॉलो कर रहे हैं. उसी समय के हिसाब गांव में बिजली सप्लाई कर रहे हैं. सरकारी वादे झूठे हैं या बिजली विभाग की बातें, बात कुछ भी हो पर इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

Intro:स्लग-सुनो सरकार हम अन्नदाता नही सो पाते पूरी रात

एंकर-प्रदेश कि कमलनाथ सरकार किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाये लॉन्च कर रही है,सरकार अन्नदाताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में जुटी है पर देखिए राजनगर क्षेत्र के ग्राम कर्री के इन किसानों के चेहरे उदास है,इनके चेहरे पर तो मायुषि छाई है,दरअसल विजली विभाग ही कमलनाथ सरकार की योजनाओं पर पानी फेरता नज़र आ रहा है,कमलनाथ के राज में अन्नदाता ही नही सो पाता अपनी पूरी नींद Body:स्लग-सुनो सरकार हम अन्नदाता नही सो पाते पूरी रात

एंकर-प्रदेश कि कमलनाथ सरकार किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाये लॉन्च कर रही है,सरकार अन्नदाताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में जुटी है पर देखिए राजनगर क्षेत्र के ग्राम कर्री के इन किसानों के चेहरे उदास है,इनके चेहरे पर तो मायुषि छाई है,दरअसल विजली विभाग ही कमलनाथ सरकार की योजनाओं पर पानी फेरता नज़र आ रहा है,कमलनाथ के राज में अन्नदाता ही नही सो पाता अपनी पूरी नींद विजली समस्या से परेशान किसान, लाइट का शेड्यूल निश्चित न हो पाने से रात भर बिजली के आने का करना पड़ता इंतजार, कभी समय से पहले तो कभी समय गुजर जाने के बाद आती विजली

दरअसल विजली विभाग के कारनामों ने इन अन्नदाताओं को मुशीबत में डाल दिया है सोचिये इस कड़कड़ाती ठंड में किसान को रात में विजली मिलती है और वो भी बिजली का समय भी निर्धारित नही,किसानों की मानें तो विजली मनमौजी आती है, और बिजली की आश में हमारी सारी रात जागते हुय निकल जाती है अब हम किसानी करे भी तो कैसे,आप भी सुने किसानों का दर्द

इनका कहना है-इस सम्वन्ध में जब हमने विजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारि यानी कार्यपालन अभियंता श्री राम पांडे जी से बात की तो उनका कहना था कि मध्यप्रदेश सरकार ने जो किसानों के लिये शेड्यूल निर्धारित किया है हमारी कंपनी वही नियम फॉलो कर रही है

अव चाहे नियम किसी के भी हो पर विजली विभाग के कारनामे की वजह से अन्नदाताओं को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है,और रात भर जागना पड़ता सो अलग है

बाइट-श्री राम पांडे कार्यपालन अभियंता

बाइट-किसान1,2,Conclusion:इस संबंध में जब हमने विजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारि यानी कार्यपालन अभियंता श्री राम पांडे जी से बात की तो उनका कहना था कि मध्यप्रदेश सरकार ने जो किसानों के लिये शेड्यूल निर्धारित किया है हमारी कंपनी वही नियम फॉलो कर रही है

अव चाहे नियम किसी के भी हो पर विजली विभाग के कारनामे की वजह से अन्नदाताओं को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है,और रात भर जागना पड़ता सो अलग है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.